नोएडा

Good News: निठारी लाइब्रेरी में पढ़ाई के साथ कंप्यूटर सीखेंगे बच्चे, फ्री में दी जाएगी ट्रेनिंग

नोएडा के निठारी स्थित कम्युनिटी सेंटर में लाइब्रेरी के साथ ही कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत हो गई है. यहां बच्चों को फ्री में कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 16 September 2024,
  • (अपडेटेड 16 सितंबर 2024, 01:10 PM)

हाईटेक शहर नोएडा स्थिति निठारी में पिछले कई सालों से चल रही लाइब्रेरी में अब फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसकी शुरुआत रविवार से की गई. निठारी के न्यू कम्युनिटी सेंटर में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन समाजसेवी त्रिलोक शर्मा और एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने फीता काटकर किया. मौके पर प्रधान एसोसिएशन की अध्यक्ष बिमलेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी त्रिलोक शर्मा ने कहा कि निठारी गांव के लोगों के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है कि यह नोएडा सबसे पहला ऐसा गांव है, जहां 12 सालों से लाइब्रेरी चल रही है. जहां दूसरे गांवों में अभी लाइब्रेरी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं निठारी में अब लाइब्रेरी के साथ फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में निठारी का यह पुस्कालय फिर से एक कदम आगे हो गया है. फ्री कंप्यूटर कोचिंग सेंटर शुरू होने से गांव के बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन हासिल करने का मौका मिलेगा.

SSCA और नवरत्न ने की पहल

एसएससीए ने सालों पहले लाइब्रेरी की शुरुआत की थी. इसमें प्रधान एसोसिएशन की अध्यक्ष बिमलेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी. वह आज भी समाज में हर अच्छे कार्य के लिए आगे रहती हैं. रविवार को इस लाइब्रेरी को हाईटेक करते हुए यहां 7 कंप्यूटर सेंटर बनाया गया है. इसमें 6 कंप्यूटर नवरत्न फाउंडेशन की तरफ से दिये गये हैं. वहीं 1 कंप्यूटर पूर्व प्रधान विमलेश शर्म की तरफ से डोनेट किया गया है. 7 कंप्यूटर के साथ शुरू हुए इस कंप्यूटर सेंटर में 7- 7 बच्चों के तीन बैच बनाएं गये हैं. जिन्हें 6 महीने तक कंप्यूटर ​की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

इस मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को भी चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होना था, लेकिन वह किसी वजह से उपस्थित नहीं हो सकें. सांसद डॉ महेश शर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए कार्यक्रम को संबोधित कर लाइब्रेरी में फ्री कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर शुरू होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हाईटेक होते जमाने के साथ कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है. यह बच्चों को रोजगार दिलाने में भी मदद करेगी. 

अन्य खबरें