Star news
- 20 May 2024,
- (अपडेटेड 20 मई 2024, 12:24 AM)
लोहा धरती में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शनि को मजबूत बनाने के लिए लोहा जरूर धारण करना चाहिए. वहीं अगर आपकी कुंडली में शनि खराब स्थिति में है तो लोहे की अंगूठी पहनने का उपाय सुझाया जाता है.
बहुत से लोग अपनी उंगली में लोहे का छल्ला पहने नजर आ जाएंगे. उनमें से अधिकांश इस छल्ले को फैशन के तौर पर पहनते हैं, लेकिन ऐसा करना नुकसानदायक भी हो सकता है. कारण, हर धातु का महत्व किसी ना किसी ग्रह से जुड़ा होता है. इसीलिए हर धातु को पहनने से पहले उससे जुड़े नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि ज्योतिष शास्त्र में लोहे के छल्ले को शनि से जोड़कर देखा जाता है. इसे छल्ला भी कहा जाता है.
दरअसल, लोहा धरती में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि शनि को मजबूत बनाने के लिए लोहा जरूर धारण करना चाहिए. वहीं अगर आपकी कुंडली में शनि खराब स्थिति में है तो लोहे की अंगूठी पहनने का उपाय सुझाया जाता है. हालांकि बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं, जो यदि बिना जानकारी के लोहे का छल्ला पहनते हैं तो उनके लिए ये नुकसानदायक होता है.
वैसे तो लोहे का छल्ला नजर दोष से बचाता है लेकिन, शनिवार को इसे बिलकुल भी नहीं खरीदना चाहिए. कारण, शनिवार को लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. वहीं अगर लोहे का छ्ल्ला उपहार में मिलता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. अब सवाल उठता है कि किस उंगली में उसे धारण करना चाहिए. तो बता दें कि लोहे की अंगूठी या छल्ले को को हमेशा मध्यमा उंगली (Middle Finger) में पहनना चाहिए. कारण, मध्यम उंगली शनि की उंगली कहलाती है, इसीलिए शनि की ढैय्या, शनि की साढ़ेसाती या शनि की महादशा से मुक्ति पाने के लिए इसी उंगली में लोहे की अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है.
इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए लोहे का छल्ला
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में शनि प्रमुख स्थान पर हैं या शनि की स्थिति मजबूत है, ऐसे लोगों को लोहे की अंगूठी या छल्ला नहीं पहनना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में कई चुनौतियों को सामना करना पड़ता है और फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है. इनके अलावा जिन लोगों की कुंडली में बुध, सूर्य, शुक्र एक साथ हो, उन्हें भी लोहे का छल्ला नहीं पहनना चाहिए. अब यदि आप लोहे का छल्ला पहन रहे हैं या पहनने की सोच रहे हैं तो पहले किसी विशेष सलाहकार से सलाह जरूर लें.