धर्म

Pushya Nakshatra 2024: खरीदने जा रहे हैं गोल्ड, बाइक या इलेक्ट्रॉनिक सामान? तो इस दिन बन रहा खास योग

शास्त्रों में पुष्य नक्षत्र को गाय के थन से निकले ताजे दूध जैसा पोषणकारी, लाभप्रद व देह और मन को प्रसन्नता देने वाला बताया गया है. वहीं हिंदू धर्म में तो दूध की तुलना अमृत के साथ की जाती थी. ऐसे में पुष्य नक्षत्र में शुरू किए गए सभी काम पुष्टि दायक, सर्वा

धर्म
starnewslive.in
Star news
  • 8 June 2024,
  • (अपडेटेड 8 जून 2024, 02:15 PM)

अगर आप भी गोल्ड, बाइक या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए 9 जून का दिन बहुत ही शुभ है. कारण, ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को बेहद शुभ माना गया है. ऋग्वेद में पुष्य नक्षत्र को वृद्धि कर्ता, मंगल कर्ता और सुख समृद्धि देने वाला बताया गया है.

दरअसल, पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि और अधिष्ठाता बृहस्पति देव हैं. ऐसे में शनि के प्रभाव से इस नक्षत्र का स्वभाव स्थाई और लंबे समय तक रहता है. इस महीने की 9 तारीख को गोल्ड, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरदीने का बेहद शुभ संयोग बन रहा है.

When Is Pushya Nakshatra In March 2024? Date, Muhurat, Auspicious Timing  For Shopping And Rituals - Boldsky.com

बता दें कि शास्त्रों में पुष्य नक्षत्र को गाय के थन से निकले ताजे दूध जैसा पोषणकारी, लाभप्रद व देह और मन को प्रसन्नता देने वाला बताया गया है. वहीं हिंदू धर्म में तो दूध की तुलना अमृत के साथ की जाती थी. ऐसे में पुष्य नक्षत्र में शुरू किए गए सभी काम पुष्टि दायक, सर्वार्थसिद्ध होते हे हैं. शास्त्रों की मानें तो इस योग में सामान खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

ऐसे में 9 जून 2024 को बन रहे रवि पुष्य नक्षत्र के संयोग पर खरीदारी बहुत ही लाभकारी होगी. सभी मांगलिक कार्यों के शुभारंभ के लिए ये दिन उत्तम माना गया है. पुष्य का अर्थ है पोषण करना और इसलिए ये नक्षत्र ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है. इसी नक्षत्र में मां लक्ष्मी का जन्महुआ था. रविवार में पुष्य नक्षत्र होने से इसमें सूर्य देव का प्रभाव होते हैं. इस नक्षत्र में किया गया कार्य सिद्ध हो जाता है.