Star news
- 20 August 2024,
- (अपडेटेड 20 अगस्त 2024, 03:07 AM)
धिकारी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में इकाई के खिलाफ छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. इनके पास से ट्विन टावर की 46 पेटी, 8पीएम के 2036 टेट्रा पैक, मोटा की 8 पेटी, 6930 होलोग्राम और कई अन्य सामान बरामद हुआ है.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सोमवार को नकली देसी शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में इकाई के खिलाफ छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. इनके पास से ट्विन टावर की 46 पेटी, 8पीएम के 2036 टेट्रा पैक, मोटा की 8 पेटी, 6930 होलोग्राम और कई अन्य सामान बरामद हुआ है.
अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे राज्य के विभिन्न जिलों में शराब की दुकानों पर काम करने वाले 'सेल्समैन' के माध्यम से कम कीमत पर मिलावटी शराब बेचते थे. नोएडा एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पहले बुलंदशहर जिले में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलाते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरजपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) साइट के सी ब्लॉक में मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी की गई और मौके से चार लोगों कमल, निखिल सोनी, अमित यादव और गोविंद चौरसिया को गिरफ्तार किया गया. ये सभी कानपुर के रहने वाले हैं. मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी रामपुर जिले से 100 प्रतिशत अल्कोहल/स्प्रिट खरीदकर उसमें पानी, रंग और एसेंस मिलाते थे.
मिश्रा ने बताया कि इनके पास से विभिन्न ब्रांड की 54 पेटी देसी शराब की थैलियां, 16 एटीएम कार्ड, कंपनी के होलोग्राम, 100 प्रतिशत अल्कोहल/स्प्रिट का एक ड्रम, मिलावटी देसी शराब का एक ड्रम और एक ऑटो रिक्शा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.