नोएडा-ग्रेटर नोएडा

Noida: जन्माष्टमी पर बाजिदपुर गांव में दही हांडी का रंगारंग आयोजन

कार्यक्रम के आयोजक प्रिंस चौहान ने बताया कि यह आयोजन गांव में हर साल बड़े स्तर पर किया जाता है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं में टीम भावना और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति को बढ़ावा देना है.”

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 17 August 2025,
  • (अपडेटेड 17 अगस्त 2025, 11:35 AM)

जन्माष्टमी के अवसर पर सेक्टर-135 स्थित बाजिदपुर गांव में शनिवार को दही हांडी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. गांव में भक्तिमय माहौल के बीच भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चली जिसमें संगीत और नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक सभी ने कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर झूमकर माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया. स्थानीय कलाकारों ने भगवान कृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिखाया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता रही. युवाओं ने मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर लटकी मटकी फोड़ने का प्रयास किया. कई बार असफल होने के बावजूद युवाओं का जोश कम नहीं हुआ और अंततः टीम ने दही हांडी फोड़कर विजय हासिल की. जैसे ही मटकी टूटी, पूरे पंडाल में जय श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे और उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.

कार्यक्रम के आयोजक प्रिंस चौहान ने बताया कि यह आयोजन गांव में हर साल बड़े स्तर पर किया जाता है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं में टीम भावना और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति को बढ़ावा देना है. दही हांडी सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह आपसी सहयोग और ऊर्जा का प्रतीक है.”

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने इस बार के आयोजन को खास बना दिया. दही हांडी के बाद प्रसाद वितरण किया गया और भक्तों ने भजन-कीर्तन में देर रात तक हिस्सा लिया. पूरे गांव में त्योहार का उल्लास छाया रहा.

अन्य खबरें