Star news
- 3 August 2025,
- (अपडेटेड 3 अगस्त 2025, 06:17 PM)
इस चुनाव में संजय चौहान की अगुवाई वाला पैनल भारी मतों से विजयी रहा. अध्यक्ष पद पर संजय चौहान ने जीत दर्ज करते हुए 130 मत हासिल किए. वहीं महासचिव पद पर भगत सिंह तोंगड ने 127 वोटों के साथ सफलता पाई.
नोएडा सेक्टर 144 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं. इस चुनाव में संजय चौहान की अगुवाई वाला पैनल भारी मतों से विजयी रहा. अध्यक्ष पद पर संजय चौहान ने जीत दर्ज करते हुए 130 मत हासिल किए. वहीं महासचिव पद पर भगत सिंह तोंगड ने 127 वोटों के साथ सफलता पाई.
अन्य पदों पर भी संजय चौहान के पैनल के उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया. उपाध्यक्ष सौरभ कुमार को 129, कोषाध्यक्ष फूला सिंह को 125, संयुक्त सचिव रजनी सिंह को 129, सदस्य प्रमोद कुमार को 128, जयप्रकाश को 126 और बीना भारद्वाज को 126 वोट मिले.
चुनाव परिणामों के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय चौहान ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा, “सेक्टरवासियों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगा.” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पारदर्शिता और भागीदारी के साथ सेक्टर के विकास कार्य प्राथमिकता पर होंगे.
महासचिव बने भगत सिंह तोंगड ने भी चुनाव में विश्वास जताने के लिए सेक्टरवासियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “हमारे द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी और संपूर्ण सेक्टर में विकास कार्य कराए जाएंगे.”
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और मतदाताओं में उत्साह देखा गया