नोएडा

Noida: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स ने शहीदों को किया नमन

समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता, चेयरमैन गौतमबुद्ध नगर उमेश बत्रा, वाईस चेयरमैन सुनील गुप्ता, वाईस चेयरमैन सुनील राय, कोषाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, कार्यकारिणी सदस्य अंजुल गुप्ता, डी. एन. तिवारी और राकेश गुप्ता मौजूद रहे.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 15 August 2025,
  • (अपडेटेड 15 अगस्त 2025, 01:48 AM)

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स की कार्यकारिणी ने एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर रहा.

समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता, चेयरमैन गौतमबुद्ध नगर उमेश बत्रा, वाईस चेयरमैन सुनील गुप्ता, वाईस चेयरमैन सुनील राय, कोषाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, कार्यकारिणी सदस्य अंजुल गुप्ता, डी. एन. तिवारी और राकेश गुप्ता मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी केवल एक उपहार नहीं, बल्कि लाखों बलिदानों का परिणाम है, जिसे संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र न केवल आर्थिक विकास में योगदान देता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाता है.

सभी उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और गरिमा की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा देश के औद्योगिक विकास में निरंतर योगदान देंगे. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक स्वर में देश की सेवा का प्रण लिया.

अन्य खबरें