Star news
- 14 August 2025,
- (अपडेटेड 14 अगस्त 2025, 07:38 PM)
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को आजादी के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में सरल भाषा में बताया. बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी.
नोएडा के सेक्टर-135 स्थित मेपल बेयर कैनेडियन प्री-स्कूल में गुरुवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति की रंगत बिखेर दी. इस मौके पर स्कूल परिसर को तिरंगे और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था.
स्कूल की डायरेक्टर दीपानिता चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. छोटे-छोटे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहनकर आए और उन्होंने मंच पर आकर देशभक्ति के गीत और कविताएं सुनाईं. किसी ने महात्मा गांधी का रूप धारण किया, तो कोई जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई के परिधान में नजर आया. उनकी मासूम अदाओं और देशप्रेम से भरे संवादों ने सभी का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को आजादी के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में सरल भाषा में बताया. बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी. इससे उनके अंदर देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना और गहरी हुई.
दीपानिता चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. इससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे छोटी उम्र से ही अपने देश और उसकी विरासत को समझने लगते हैं. उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए तैयार करने में पूरा सहयोग दिया.
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और चॉकलेट वितरण के साथ हुआ. पूरे माहौल में तिरंगे की शान और आजादी की खुशबू बिखरी रही.