नोएडा-ग्रेटर नोएडा

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हुआ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन, शहीदों को किया गया याद

स्कूल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद डॉ महेश शर्मा, ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ जनार्दन सिंह, बीजेपी ज़िलाध्यक्ष गजेंद्र मावी, DIOS धर्मवीर, संजय बाली (संसद प्रतिनिधि) आदि मौजूद रहे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 14 August 2024,
  • (अपडेटेड 14 अगस्त 2024, 09:38 PM)

देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी धूमधाम से की जा रही है. कहीं तिरंगा रैली निकाली जा रही है तो कहीं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में बीजेपी 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मना रही है. इस क्रम में नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. 

इस दौरान स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नोएडा के गणमान्य अतिथि गण और अन्य स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे. उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सांसद डॉ महेश शर्मा, ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ जनार्दन सिंह, बीजेपी ज़िलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मावी, DIOS धर्मवीर,  संजय बाली (संसद प्रतिनिधि) अतिथि के तौर पर शामिल हुए. 

छात्रों ने शहीदों के लिए रखा मौन

स्कूल में एक आज़ादी से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. चित्र पट पर विभाजन के समय की स्मृतियों को उजागर किया गया. स्कूल को तिरंगे के रंगों में रंगा गया. इसमें संभाषण और कविता पाठ हुआ. इस दौरान मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि भगतसिंह जी का जज्बा निश्चित रूप से आज की पीढ़ी के लिए एक उदाहरण है. कार्यक्रमों के बाद देश के वीर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और कैंडल मार्च भी निकाला गया.

क्यों मनाया जा रहा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

बता दें कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की याद में मनाया जाता है. आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 की तारीख को देश के इतिहास में आंसुओं से लिखी गई है. यही वह दिन था, जब देश का विभाजन हुआ और 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान तथा 15 अगस्त, 1947 को भारत को एक पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया. इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये, बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया और बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग करके पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया, जो 1971 के युद्ध के बाद बांग्लादेश बना.

अन्य खबरें