नोएडा-ग्रेटर नोएडा

Photo Exhibition: नोएडा मीडिया क्लब में फोटो प्रदर्शनी का आगाज, सांसद महेश शर्मा ने किया उद्घाटन

इस प्रदर्शनी में नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के 24 फोटो जर्नलिस्ट द्वारा कैद खींची गई समाज, राजनीति और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करने वाली फोटोज को प्रदर्शित किया गया है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 18 August 2024,
  • (अपडेटेड 18 अगस्त 2024, 07:33 PM)

नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकार फोटो प्रदर्शनी का आगाज हो गया है. रविवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इसका उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के 24 फोटो जर्नलिस्ट द्वारा कैद खींची गई समाज, राजनीति और संस्कृति के विविध पहलुओं को उजागर करने वाली फोटोज को प्रदर्शित किया गया है. डॉ. महेश शर्मा ने पत्रकारों की इस अभूतपूर्व रचनात्मकता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की.

डॉ. महेश शर्मा ने विभिन्न पत्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों का अवलोकन किया और उनकी कला की प्रशंसा की. उन्होंने प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और प्रदर्शनी के माध्यम से हमें समाज के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर मिलता है. इन तस्वीरों में न केवल खबरें हैं, बल्कि समाज का प्रतिबिंब भी है."

प्रदर्शनी में लगी इन 24 फोटोजर्नलिस्ट द्वारा खींची गई तस्वीरें

सौरभ राय, ईश्वर चन्द, सुनील घोष,मनोहर त्यागी, सुशील अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, रमेश शर्मा,रवि यादव, अमित शुक्ला,लाल सिंह, राजन राय, अभिनव चौधरी, वीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, विजय पांडे, सतीश कौशिक,राउल ईरानी, राजवंत रावत, हिमांशु सिंह, श्रीकांत सिंह, हरीश त्यागी, एन के दास, चंद्रदीप कुमार, के आसिफ.

वरिष्ठ पत्रकारों ने की इस कला और दृष्टिकोण की भरपूर प्रशंसा

पूर्व फोटो एडिटर एसएन सिन्हा पूर्व फोटो एडिटर संदीप शंकर, विजुअल डायरेक्टर इंडिया टुडे निलंजन दास, पूर्व फोटो एडिटर जगदीश यादव, पूर्व फोटो एडिटर रवि बत्रा ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सभी तस्वीरों की भरपूर प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए.

अन्य खबरें