Star news
- 13 August 2024,
- (अपडेटेड 13 अगस्त 2024, 06:56 PM)
चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा और वाईस चेयरमैन सुनील राय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया और संस्था ने अग्निशमन विभाग के इस सहयोग का धन्यवाद व्यक्त किया.
नोएडा में एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैन्युफैक्चरर्स लगातार उद्योगों की समस्याओं को उठा रहा है. इस क्रम में उद्योग बंधु की बैठक से पहले सभी विभागों के साथ वार्ता कर समाधान करने के प्रयास में मंगलवार को AIM के प्रतिनिधियों ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे से मुलाकात की. इस दौरान संस्था के सदस्यों की समस्याओं से अवगत कराकर उनका समाधान करने का अनुरोध किया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा और वाईस चेयरमैन सुनील राय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया और संस्था ने अग्निशमन विभाग के इस सहयोग का धन्यवाद व्यक्त किया.
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में तेजी से उद्योग लग रहे हैं. यह शहर और जिला उद्योगपतियों के लिए बेहतरीन जगह के काम करने के लिए. हालांकि कुछ समस्याएं हैं जिनका निस्तारण करना जरूरी है. जैसे बिजली, सुरक्षा आदि. यहां के तमाम उद्योगपतियों और उनकी कंपनियों के सामने जो चुनौतियां आ रही हैं, उनके समाधान के लिए हमारी संस्था लगातार अधिकारियों से मिल रही है.