नोएडा

नोएडा: डिलाइट पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन, छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी

रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. स्कूलों में छुट्टी के मद्देनजर शनिवार को यह पर्व मनाया गया. छात्रों को रक्षाबंधन से जुड़ी कहानी के माध्यम से भी इस पर्व का महत्व समझाया गया.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 18 August 2024,
  • (अपडेटेड 18 अगस्त 2024, 01:16 PM)

नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सदरपुर के डिलाइट पब्लिक स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष आयोजन पर स्कूल की छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की आरती उतारी और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर स्कूल में मिठाइयों भी बांटी गईं और तरह-तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

दरअसल, इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. स्कूलों में छुट्टी के मद्देनजर शनिवार को यह पर्व मनाया गया. छात्रों को रक्षाबंधन से जुड़ी कहानी के माध्यम से भी इस पर्व का महत्व समझाया गया और ये भी बताया गया कि श्रावण महीने की पूर्णिमा पर ये पर्व मनाया जाता है.

स्कूल संचालक विनय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भारत पर्वों का देश है और यहां सभी त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं. हम अपने स्कूल में हर त्योहार को छात्रों के साथ मनाते हैं. इस क्रम में हमने अपने स्कूल में छात्रों को रक्षाबंधन का मत्हव समझाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया. छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों को राखी बांधी. इसके अलावा भी अलग-अलग कार्यक्रम कराए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

अन्य खबरें