नोएडा

नोएडा पुलिस के जांबाज: स्वतंत्रता दिवस पर 3 IPS समेत ये 28 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

10 को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, 5 को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और 13 DG COMMENDATION DISC देकर सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में 3 IPS अधिकारी भी शामिल हैं, जिनका नाम साद मियां खान, शक्ति मोहन अवस्थी और शैव्या गोयल हैं.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 15 August 2024,
  • (अपडेटेड 15 अगस्त 2024, 12:59 AM)

देश इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर बार की तरह इस बार भी आजादी की वर्षगांठ पर नोएडा पुलिस के जांबाज जवानों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए 28 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है, जिन्हें गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के द्वारा सम्मानित किया गया है. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस से सूचना जारी हो गई है.

दरअसल, जिन 28 पुलिसकर्मियों को इस बार सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से 10 को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, 5 को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न और 13 DG COMMENDATION DISC देकर सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में 3 IPS अधिकारी भी शामिल हैं, जिनका नाम साद मियां खान, शक्ति मोहन अवस्थी और शैव्या गोयल हैं.

देखें, किसे मिला कौन सा सम्मान

-इंस्पेक्टर यतेन्द्र सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-सहायक पुलिस आयुक्त (लिपिक) सुनील गुलाठी (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न)
-इंस्पेक्टर सुभाष चन्द (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न)
-सब-इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिह (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न)
-सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार त्यागी (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न)
-मुख्य आरक्षी राम किशन (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न)
-इंस्पेक्टर विनोद कुमार भारद्वाज (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-इंस्पेक्टर विजय सिह राणा (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिह (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-सब-इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिह (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-सब-इंस्पेक्टर रमेश चन्द (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-सब-इंस्पेक्टर बृजपाल सिह (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-मुख्य आरक्षी श्रवण कुमार शर्मा (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-मुख्य आरक्षी हैदर अब्बास (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)
-मुख्य आरक्षी श्रीपाल गिरी (सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न)

ऑपरेशनल कार्यों के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न

-पुलिस उपायुक्त साद मियाँ खान (गोल्ड)
-पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी (गोल्ड)
-सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल (सिल्वर)
-इंस्पेक्टर विनोद कुमार (सिल्वर)
-इंस्पेक्टर सत्यवीर सिह (सिल्वर)
-सब-इंस्पेक्टर शरद कान्त शर्मा (सिल्वर)
-सब-इंस्पेक्टर सुमनेश कुमार (सिल्वर)
-मुख्य आरक्षी मोनू यादव (सिल्वर)
-कम्पयूटर आप्रेटर 142330283 संदीप कुमार (सिल्वर)
-आरक्षी पुनीत कुमार (सिल्वर)
-आरक्षी रोहित कुमार (सिल्वर)

सेवाभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न

-सब-इंस्पेक्टर वकील अहमद (सिल्वर)
-सब-इंस्पेक्टर महेश चंद्र गौतम (सिल्वर)

अन्य खबरें