नोएडा-ग्रेटर नोएडा

Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग निर्माण की मांग, नोवरा प्रतिनिधिमंडल ने की विधायक पंकज सिंह से मुलाकात

संस्था ने पहले भी इस मुद्दे पर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ ऋतु माहेश्वरी और वर्तमान सीईओ लोकेश एम से चर्चा की है. रंजन तोमर ने बताया कि एलिवेटेड रोड के नीचे पर्याप्त जगह उपलब्ध है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बाजार की स्थिति बिगड़ रही है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 28 June 2025,
  • (अपडेटेड 28 जून 2025, 09:00 PM)

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मुलाकात कर भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग बनाए जाने की मांग उठाई. संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह एलिवेटेड रोड अगले माह शुरू होने वाला है. ग्रामीणों और संस्था की मांग पर बने इस भव्य एलिवेटेड रोड से क्षेत्र के कई गांवों को लाभ होगा और शहर को भीषण जाम से राहत मिलेगी.

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भंगेल, सलारपुर और बरोला जैसी प्रमुख ग्रामीण बाजारों में पिछले चार वर्षों से पार्किंग की सुविधा न होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ग्राहक पार्किंग की अनुपलब्धता के कारण इन बाजारों में आना छोड़ चुके हैं.

संस्था ने पहले भी इस मुद्दे पर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ ऋतु माहेश्वरी और वर्तमान सीईओ लोकेश एम से चर्चा की है. रंजन तोमर ने बताया कि एलिवेटेड रोड के नीचे पर्याप्त जगह उपलब्ध है, लेकिन अतिक्रमण के कारण बाजार की स्थिति बिगड़ रही है. यदि अधिकृत पार्किंग की सुविधा दी जाए तो बाजार में फिर से रौनक लौट सकती है.

उन्होंने विधायक के समक्ष एलिवेटेड रोड के नीचे सुंदरता बढ़ाने के लिए पेंटिंग, पौधारोपण, सड़क निर्माण और पार्किंग के लिए ठेके छोड़े जाने की मांग भी रखी.

इस अवसर पर भंगेल निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित त्यागी ने भी भंगेल और सलारपुर में पार्किंग की आवश्यकता को दोहराया. उन्होंने कहा कि भंगेल में सड़क के निर्माण से कई समस्याओं का समाधान होगा. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एलिवेटेड रोड के नीचे टूटी हुई सड़कों की मरम्मत भी की जाए, जिससे बाजार दोबारा सक्रिय हो सके.

अमित त्यागी ने पिलखुआ कस्बे का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पुल के नीचे पार्किंग सुविधा देने से व्यापारियों को काफी लाभ हुआ है.

विधायक पंकज सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे पर जल्द ही नोएडा प्राधिकरण को निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि भंगेल में पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं को लेकर सीईओ से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

इस बैठक में नोवरा के महासचिव पुनीत राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

अन्य खबरें