नोएडा-ग्रेटर नोएडा

नोएडा प्राधिकरण के DGM विजय रावल के सामने नोवरा ने रखीं 8 गांवों की समस्याएं

अधिकारी विजय रावल ने कहा कि वह जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही करेंगे. अगले दो माह बाद फिरसे इस तरह की मीटिंग करके इन कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 5 October 2024,
  • (अपडेटेड 5 अक्टूबर 2024, 08:25 AM)

नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के बुलावे पर प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ग्राम रोहिल्लापुर पहुंचे. यहां करीब 8 से ज़्यादा गांवों के प्रतिनिधियों के साथ चली मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जहां ग्रामीणों ने अपने अपने गांव की समस्याएं और समाधान प्राधिकरण के अधिकारी के सामने रखे.

ग्रामीणों की तरफ से उठाये गए प्रमुख मुद्दे-

1. ग्राम रोहिल्लापुर में बारात घर की मरम्मत आदि के काम की फाइल को जल्द से जल्द पास करवाया जाए. यह मांग अजीत सिंह तोमर बजरंगी द्वारा उठाई गई.

2. ग्राम भंगेल और सलारपुर में एलिवेटेड रोड के बनने के कारण समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. ऐसे में जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड बनवाया जाए तथा उसके नीचे रोड को दिवाली तक बनवा दिया जाए. यह मांग भाजपा नेता अमित त्यागी एवं भंगेल मोबाइल एसोसिएशन द्वारा उठाई गई.

3. गांव शाहपुर में नाली, सड़क आदि को कुछ जगह मरम्मत और कहीं फिरसे बनवाने की आवश्यकता है. इसपर अग्रिम कार्यवाही की जाए. यह मांग गांव के समाजसेवी राकेश चौहान और श्रीपाल चौहान ने उठाई.

4. ग्राम नंगली साखपुर में टूटी नाली, जल निकासी, बच्चों के लिए पार्क समेत कई मांगो को पूरा किया जाए. यह मांग वहां के निवासी श्री प्रमोद चौहान ने उठाई.

5. सदरपुर और और छलेरा में सीवर की समस्या पर प्रकाश डाला गया जो नोवरा महासचिव पुनीत राणा और घनश्याम चौहान ने उठाई.

6. सोरखा गांव में नए बैडमिंटन कोर्ट, कुश्ती अखाड़े की की छत की समस्या को सोरखा समिति के अध्यक्ष रवि यादव ने उठाया.

7. गांव नंगली बाजिदपुर में शिव मंदिर प्रांगण में खेल की सुविधाएं देने की मांग नोवरा उपाध्यक्ष अजय चौहान ने उठाई. 

8. अट्टा गांव की समस्याओं को वहां की समिति के विकास अवाना ने उठाया.

इसके आलावा गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने हेतु भी सहमति बनी 

बैडमिंटन कोर्ट हेतु दिए सुझाव 

हाल ही में नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर को प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम द्वारा एक सुझाव कमिटी में मेंबर के रूप में शामिल किया गया था. शुरूआती कामों में दो गाँवों में बैडमिंटन कोर्ट बनवाने पर सहमति बनी थी. इस बाबत सुझाव भी नोवरा द्वारा दिए गए जिनमें सोरखा गांव, नंगली बाजिदपुर एवं शाहपुर में कोर्ट बनवाने की बात सुझाई गई. 

इस दौरान अधिकारी विजय रावल ने कहा कि वह जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही करेंगे. अगले दो माह बाद फिरसे इस तरह की मीटिंग करके इन कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस दौरान साथ सीनियर मैनेजर, एपीई, जेई समेत अन्य अधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे. इस दौरान जगत तोमर, नितीश चौहान, रविंदर तोमर, धर्मपाल, हरिंदर यादव, विपिन तोमर, ब्रज किशोर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

अन्य खबरें