नोएडा-ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज कॉलेज में PGDM बैच के लिए ‘निवेश समारोह’ का आयोजन

कार्यक्रम में जीएलबीआईएमआर के क्लबों के नवनियुक्त अकादमिक सदस्यों और पदाधिकारीयों ने भाग लिया. उद्घाटन कार्यक्रम कॉलेज की निदेशक डॉo सपना राकेश के मार्गदर्शन में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 23 September 2024,
  • (अपडेटेड 23 सितंबर 2024, 07:52 PM)

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पीजीडीएम बैच के लिए ‘निवेश समारोह 2024’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीएलबीआईएमआर के क्लबों के नवनियुक्त अकादमिक सदस्यों और पदाधिकारीयों ने भाग लिया. उद्घाटन कार्यक्रम कॉलेज की निदेशक डॉo सपना राकेश के मार्गदर्शन में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. 

इसके बाद गणेश वंदना और तीन अलग-अलग संस्कृतियों को मिलाकर एक जीवंत नृत्य सहित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार सऊद मोहम्मद खालिद और अलीशा खान ने शैक्षिक और उद्योगिक चुनौतियों पर काबू पाने के तरीकों को छात्रों के साथ विस्तार से साझा किया. उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि प्रबंधन कार्यक्रम की खोज उनके दृढ़ संकल्प और सफलता का प्रमाण है. 

समारोह के दौरान, जीएलबीआईएमआर क्लबों के पदाधिकारियों को बैज और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ और कार्यक्रम का समन्वय डॉo सुनीता चौधरी ने किया.

अन्य खबरें