Star news
- 6 September 2024,
- (अपडेटेड 6 सितंबर 2024, 03:00 PM)
उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को टीचर्स डे के कार्यक्रमों में शामिल होने स्कूल के लिए निकले थे. दोनों कार्यक्रम में शामिल भी हुए लेकिन इसके बाद दोनों गेट नंबर दो से निकल गए और घर नहीं पहुंचे. पुलिस की 4 टीमें
नोएडा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर्स डे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद से दो छात्र गायब हैं. इनकी तलाश में पुलिस जुटी है तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र का है, जहां उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों के गुम हो जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंचे और हंगामा करते हुए दोनों बच्चों को ढूंढने की मांग की. पुलिस ने छात्रों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन गुरुवार को टीचर्स डे के कार्यक्रमों में शामिल होने स्कूल के लिए निकले थे. दोनों कार्यक्रम में शामिल भी हुए लेकिन इसके बाद दोनों गेट नंबर दो से निकल गए और घर नहीं पहुंचे. जब देर रात तक भी दोनों छात्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. स्कूल प्रशासन से भी संपर्क किया गया और छात्रों के दोस्तों व रिश्तेदारों से भी बातचीत की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों छात्रों के परिजन और रिश्तेदार सेक्टर 58 थाने पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए पुलिस से दोनों बच्चों का पता लगाने की मांग की. इसके बाद नोएडा के एसीपी अरविंद कुमार उत्तराखंड स्कूल पहुंचे और दोनों छात्रों के सहपाठियों से जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. एक सीसीटीवी फुटेज में छुट्टी के बाद दोनों छात्रों को गेट नंबर दो से निकलते देखा गया.

पुलिस ने दोनों छात्रों की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है और लोगों से अपील की है कि यदि कोई इन छात्रों को देखता है तो वह तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-58 के फोन नंबर - 8595902535 या फिर चौकी प्रभारी सेक्टर-56 के फोन नंबर- 9140147519 पर सूचना दे. डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है. साथ ही आसपास के थानों में भी बच्चों की तस्वीरें भेजी गई है. जल्द दोनों को ढूंढ लिया जाएगा.