नोएडा

नोएडा: सांसद महेश शर्मा से मिला BKU का प्रतिनिधिमंडल, किसान और गावों की समस्याओं से कराया अवगत

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की जब से स्थापना हुई है तब से लेकर आज तक किसान लगातार आंदोलनरत हैं. हमारे बुजुर्गों से कौड़ियों के भाव ज़मीन लेकर लाखों में बेचकर प्राधिकरण ने दलाली का काम किया है.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 31 August 2024,
  • (अपडेटेड 31 अगस्त 2024, 05:11 PM)

अपनी मांगों को लेकर नोएडा के किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वर्षों बाद भी किसानों की समस्याओं पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. वहीं गांवों में भी तमाम समस्याओं को लेकर आए दिन ग्रामीण शिकायत करते रहते हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) का एक प्रतिनिधि मंडल किसानों और गांवों की समस्याओं को लेकर रविवार को सांसद डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की. 

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की जब से स्थापना हुई है तब से लेकर आज तक किसान लगातार आंदोलनरत हैं. हमारे बुजुर्गों से कौड़ियों के भाव ज़मीन लेकर लाखों में बेचकर प्राधिकरण ने दलाली का काम किया है, जिससे प्राधिकरण के अधिकारी तो रातों रात मालामाल हो गए, लेकिन यहां के जो जमीन मालिक थे, ऐसे ही रह गए. 

उन्होंने कहा कि आबादी के नाम पर लूट व 10% तो दिए नहीं, 5% के पॉलाट भी अतिक्रमण के नाम पर रोक रखे हैं. बहुत किसान आज भी भटक रहे हैं. अगर वही प्लॉट किसी डीलर या अधिकारियों के रिश्तेदार को बेच दिया जाता है, तुरंत अतिक्रमण हट जाता है और प्लॉट आवंटित हो जाता है. 64% मुआवज़ा कुछ को दे दिया, कुछ आज भी परेशान हैं. गांवों में प्रधानी खत्म होने से गांवों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह सीवर उबल रहे हैं. सफाई न होना, गंदा पानी आना, कभी-कभी वह भी नहीं आता. सड़कों की हालत बहुत खराब है. बिजली की समस्याएं इत्यादि माँगो से सांसद को अवगत कराया गया. 

बीसी प्रधान ने बताया कि सांसद ने हमसे कहा मैं खुद किसान परिवार से हूं. आपकी मांगे जायज हैं. जल्द हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट आने से किसानों को फ़ायदा मिलेगा. प्लॉट व मुआवज़ा के लिए भी सीओ से वार्ता कर जल्द समाधान किया जाएगा और गांवों की समस्याओं के लिए सरकार व अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान कराया जाएगा. किसानों ने क्षेत्र के विकास के लिए जमीन दी है. मेरे क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है. उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. गांव और सेक्टर मे एक जैसी सुविधाएं मिलेंगी.