नोएडा

नोएडा में फिर हादसा: पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट का ब्रेक फेल, 3 लोग घायल

सोसायटी निवासी अर्जुन सिंह का कहना है कि पिछले कुछ समय से लिफ्ट की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही थी. इससे पहले भी कई बार सोसायटी में लिफ्ट गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें मौत तक हो चुकी है. इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 13 May 2024,
  • (अपडेटेड 13 मई 2024, 02:03 AM)

यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में लिफ्ट हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रविवार रात का है, जहां एक सोसाइटी में लिफ्ट बेकाबू होकर सीधे 25वीं मंजिल पर जा पहुंची. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दरअसल, घटना थाना सेक्टर-142 क्षेत्र की पारस टिएरा सोसायटी की है. यहां सोसाइटी के टावर-5 की लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई.

सोसायटी के निवासियों ने बताया कि लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी. इसे लोग बाहर निकल रहे थे कि लिफ्ट के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और वह तेजी से ऊपर उठने लगी. देखते ही देखते लिफ्ट सबसे ऊपरी मंजिल की छत को से टकराई. घटना के समय लिफ्ट में तीन निवासी सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के अन्य निवासी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.

सोसायटी निवासी अर्जुन सिंह का कहना है कि पिछले कुछ समय से लिफ्ट की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही थी. इससे पहले भी कई बार सोसायटी में लिफ्ट गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें मौत तक हो चुकी है. इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं सोसाइटी के सचिव ने कहा कि वे आर्किटेक्ट्स और निर्माताओं से इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे. घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है. सभी लोग सुरक्षित हैं और मौके पर शांति बनी हुई है.

गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की की सोसायटी में लिफ्ट हादसे अब आम हो चुके हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. खासकर लिफ्ट के रख-रखाव की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं. भले ही इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून लागू कर दिया हो, लेकिन हादसों पर लगाम अब भी नहीं लग सकी है. 

अन्य खबरें