Star news
- 16 May 2024,
- (अपडेटेड 16 मई 2024, 12:25 AM)
नवरत्न फाउंडेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक विकास के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए नवरत्न अभियानों पर प्रकाश डाला.
सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने रविवार को नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में अपना 22वां वार्षिक उत्सव 'समर्पण-2024' धूमधाम से मनाया. इस दौरान कार्यक्रम में कई हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह देश के करीब 14 अनदेखे, अनसुने, प्रतिबद्धता से परिपूर्ण सामाजिक नायकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये नवरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

नवरत्न फाउंडेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक विकास के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए नवरत्न अभियानों पर प्रकाश डाला. उन्होंने नवरत्न महिला सशक्तिकरण अभियान 'अस्तित्व' के 37 केंद्रों के अलावा बाल विकास, शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, सेहत, प्रतिभा विकास के नवरत्न प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता आदि पर संस्था की वार्षिक उपलब्धियों को गिनाया.
अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि 22 वर्ष पहले जिस पौधे को लगाया गया था, आज वह वट वृक्ष के रूप में हम सभी के सामने हैं. बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू किए गए नवरत्न फाउंडेशन्स ने आज समाज के हर हिस्से को संजोया है. बच्चों की प्रतिभा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण में भी नवरत्न फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्य साफ समाज में झलक रहे हैं. अब 22 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं एवं फाउंडेशन की सभी उपलब्धियां साफ देखने को मिल रही है सभी के सहयोग से यह सफर यादगार रहा है.

कार्यक्रम में कुमारी नियति चित्रांश, कुमारी जाकिया हयात, मास्टर गंधर्व राजौरिया को 'नवरत्न के रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं लखनऊ के संतोष सिंह, इंदौर की अर्चना श्रीवास्तव और गाजियाबाद की आश सेवार्थ समिति को नवरत्न विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनके अलावा चित्रांश ओम प्रकाश कामठान शिक्षा पुरस्कार से मास्टर तनिश भड़ाना को सम्मानित किया गया. गौरव शुक्ला, मास्टर विनायक बहादुर को उनके प्रेरणादायी सामाजिक कार्यों के लिए श्री एसके सूद सरेंडर नाट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनके अलावा अन्य लोगों को भी संस्था ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया.