Star news
- 9 March 2025,
- (अपडेटेड 9 मार्च 2025, 02:34 AM)
फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डॉ. डी.के गुप्ता ने बताया कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनका स्वास्थ्य ही परिवार व समाज की उन्नति का आधार है. फेलिक्स अस्पताल हमेशा महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को प्राथमिकता देता रहा है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फेलिक्स अस्पताल द्वारा ‘स्ट्राइड एंड शाइन: वॉकाथॉन एंड वेलनेस फेस्ट’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य, सशक्तिकरण व खुशहाली के इस अनूठे आयोजन का आनंद उठाया.
कार्यक्रम की शुरुआत फेलिक्स अस्पताल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक वॉकाथॉन से हुई. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में भाग लिया और जोश व उत्साह के साथ स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया. इसके बाद महिला स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने महिला स्वास्थ्य, फिटनेस और आत्म-देखभाल पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. उपस्थित महिलाओं ने भी इस दौरान कई सवाल पूछे और उपयोगी सलाह प्राप्त की.
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि ऋचा अनिरुद्ध समेत अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी शामिल हुईं. उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करने वाले विचार साझा किए और इस आयोजन की सराहना की.
कार्यक्रम में रैंप वॉक और ज़ुम्बा सेशन भी आकर्षण का केंद्र रहे. आत्मविश्वास से भरपूर महिलाओं और बच्चों ने रैंप पर अपनी छवि प्रस्तुत की, जबकि ज़ुम्बा सेशन में सभी ने पूरे जोश के साथ भाग लिया, जिससे फिटनेस को मनोरंजक बनाने का संदेश मिला.
इसके बाद मेहंदी और हेल्थ क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को मुफ्त मेहंदी लगाई गई और स्वास्थ्य से जुड़े सवालों पर रोचक क्विज़ भी हुआ. सही जवाब देने वाली प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डॉ. डी.के गुप्ता ने बताया, "महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनका स्वास्थ्य ही परिवार व समाज की उन्नति का आधार है. फेलिक्स अस्पताल हमेशा महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को प्राथमिकता देता रहा है. इस तरह के आयोजन हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और हमें गर्व है कि इस वॉकाथॉन और वेलनेस फेस्ट के जरिए हम महिलाओं को प्रेरित कर पाए."