Star news
- 6 September 2024,
- (अपडेटेड 6 सितंबर 2024, 02:40 PM)
मामला नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मॉर्डन स्कूल का है. इस स्कूल में बीते मंगलवार को एक मजदूर ने 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की थी. आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने यह मामला प्रिंसिपल को बताया तो उन्होंने आरोपी को भगा दिया था.
मोटी फीस वसूलने वाले स्कूलों में भी अब बच्चे सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के नामी स्कूल का सामने आया है, जहां एक 6 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ हुई. आरोप है कि स्कूल ने घटना को दबाने की कोशिश की और आरोपी को सिर्फ धमकाकर भगा दिया. उधर, मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर-12 स्थित मॉर्डन स्कूल का है. इस स्कूल में बीते मंगलवार को एक मजदूर ने 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की थी. आरोप है कि जब पीड़ित परिवार ने यह मामला प्रिंसिपल को बताया तो उन्होंने आरोपी को भगा दिया था. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला, क्लास टीचर सरिता सुनेजा, सुपरवाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुई थी छेड़छाड़
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी 6 साल की बेटी इस स्कूल में पढ़ती है. जब वह लंच ब्रेक के दौरान स्कूल के मैदान में खेल रही थी तो वहां मौजूद एक मजदूर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. बच्ची को पेरेंट्स ने पहले से ही 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में सिखाया हुआ था. इसी के चलते बच्ची मजदूर गंदी नियत से किए गए टच को पहचान गई और तुरंत अपनी क्लास टीचर व प्रिंसिपल को घटना की सूचना दी. आरोप है कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और मजदूर को सिर्फ धमकाकर स्कूल से भगा दिया गया.
परिजनों ने स्कूल में किया प्रदर्शन
उधर, जब बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे बुधवार को स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से मामले पर जवाब मांगा. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों व लोगों ने स्कूल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गुरुवार को चारों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर गुरुवार को घटना के बाद कार्रवाई नहीं करने के आरोप में क्लास टीचर सरिता सुनेजा, प्रिंसिपल प्रीति शुक्ला, बसंत पाण्डेय सुपर वाइजर और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि शिक्षक दिवस के मद्देनजर इन्हें वारंट कर छोड़ दिया गया. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोएडा में फिर हादसा: पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट का ब्रेक फेल, 3 लोग घायल
नोएडा 2024-05-13 02:03:46