Star news
- 3 August 2024,
- (अपडेटेड 3 अगस्त 2024, 12:23 PM)
नोएडा में स्टार्टअप कंपनी लगाने वाली महिला उद्यमी ने बताया कि लगातार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह लगातार पिछले चार महीनों से प्रताड़ना झेल रही हैं.
नोएडा मीडिया क्लब में शुक्रवार को एक महिला उद्यमी मुनमुन सिंह ने प्रेस वार्ता कर नोएडा पुलिस की कार्यशाली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ हो रही धोखाधड़ी पर तो कार्रवाई की नहीं, उल्टा उनके ख़िलाफ़ ही कार्रवाई कर दी.
दरअसल, नोएडा में स्टार्टअप कंपनी लगाने वाली महिला उद्यमी ने बताया कि लगातार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वह लगातार पिछले चार महीनों से प्रताड़ना झेल रही हैं. उन्होंने बताया कि वह एसीपी से लेकर डीसीपी तक और नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से भी इस पूरे मामले को लेकर मिल चुकी हैं, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
क्या है पूरा मामला
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुनमुन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2 साल की रिसर्च के बाद अपनी एक स्टार्टअप कंपनी शुरू की, जिसमें मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह और मैंने साथ मिलकर D5 साइड सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी दीपक कुमार गोड और राहुल शर्मा से 4 लाख 18 हजार महीना किराये पर ली और इसके लिए 10 नवंबर को 14 लाख एडवांस उन्हें ट्रांसफर कर दिए. 20 नवंबर को फैक्ट्री हमे हैंडोवर करने को कहा मगर ऐसा नहीं हुआ.
मारपीट का भी लगाया आरोप
महिला उद्यमी ने कहा कि हम लोगों ने बचा हुआ फैक्ट्री की मरम्मत का काम भी अपने पैसे से कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि अब जबरन हमसे फैक्ट्री खाली करने और हमारी मशीन हड़पने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास कोर्ट का स्टे आर्डर भी है. आरोप लगाया कि मैं अपनी मशीन देखने जब फैक्ट्री गई तो दूसरे लोग भी वहां पहुंच गए और हमारे साथ हाथापाई की.
सीएम योगी से मदद की गुहार
उन्होंने आरोप लगाया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक तरफा कार्रवाई करते हुए मेरे बिजनेस पार्टनर बलविंदर सिंह पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया, जबकि इसमे दूसरे पक्ष का दूसरे पक्ष से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मेरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नोएडा कमिश्नर से अनुरोध है कि इस विषय में मेरी मदद की जाए.