Star news
- 22 August 2024,
- (अपडेटेड 22 अगस्त 2024, 03:33 AM)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुद्धेश्वर चौराहे पर कैप्टन अंशुमान सिंह (कीर्ति चक्र) की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यह टिप्पणी की. कैप्टन अंशुमान सिंह पिछले साल 19 जुलाई को सियाचिन में दुश्मन की गोलीबारी से जूझते हुए शहीद हो गए थे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कोई भी देश अपनी आजादी की रक्षा तभी कर सकता है, जब वह अपने अतीत को याद रखे और उसके गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा ले. आदित्यनाथ ने कहा, “देश की आजादी के बाद हमारे वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत की सुरक्षा सुनिश्चित की. इसलिए हर भारतीय के मन में सेना के जवानों के प्रति अपार सम्मान और स्नेह की भावना है. स्नेह और सम्मान की यह भावना सैनिकों और उनके परिवारों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देती है.”

उन्होंने कहा, "कोई भी देश अपनी आजादी की रक्षा तभी कर सकता है, जब वह अपने अतीत को याद रखे और उसके गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा ले." आदित्यनाथ ने बुद्धेश्वर चौराहे पर कैप्टन अंशुमान सिंह (कीर्ति चक्र) की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यह टिप्पणी की.
कैप्टन अंशुमान सिंह पिछले साल 19 जुलाई को सियाचिन में दुश्मन की गोलीबारी से जूझते हुए शहीद हो गए थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "अगर हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं, तो हम सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करते हैं. यह भावना हर किसी के मन में आनी चाहिए."

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब से वह सत्ता में आए हैं, तब से उनकी सरकार ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों या सुरक्षा बलों के सदस्यों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे रही है.