उत्तर प्रदेश

RTI से बड़ा खुलासा: चार गुना बढ़े एयरपोर्ट, पांच गुना बढ़ा बजट… यूपी में उड़ान भर रही है योगी सरकार की एविएशन नीति

डॉ. रंजन तोमर द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में निदेशालय के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि मार्च 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4 हवाई अड्डे चालू थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार बनने के बाद 12 नए एयरपोर्ट्स का विकास कराया गया

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 3 July 2025,
  • (अपडेटेड 3 जुलाई 2025, 01:15 PM)

उत्तर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी ने बीते सात वर्षों में ऐतिहासिक छलांग लगाई है. समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर द्वारा दायर एक आरटीआई के जवाब में राज्य नागरिक उड्डयन निदेशालय ने जो आंकड़े दिए हैं, वे प्रदेश की उड़ान नीतियों में आए बदलाव की तस्वीर साफ करते हैं. आरटीआई के मुताबिक, 2017 से पहले जहां राज्य में महज 4 हवाईअड्डे ऑपरेशनल थे, वहीं आज यह संख्या 16 हो चुकी है. यही नहीं, बजट में भी पांच गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

2017 के बाद लगे पंख, अब 16 एयरपोर्ट चालू

डॉ. रंजन तोमर द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में निदेशालय के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने जानकारी दी है कि मार्च 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4 हवाई अड्डे चालू थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार बनने के बाद 12 नए एयरपोर्ट्स का विकास कराया गया, जिससे अब कुल 16 एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो चुके हैं.

चालू एयरपोर्ट्स की सूची

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, हिंडन, कुशीनगर, अयोध्या, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सहारनपुर.

तीन नए एयरपोर्ट निर्माणाधीन

आरटीआई जवाब में बताया गया है कि राज्य में वर्तमान में तीन नए एयरपोर्ट्स का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिनमें शामिल हैं:

 • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर

 • म्योरपुर (सोनभद्र) एयरपोर्ट

 • ललितपुर एयरपोर्ट

पांच गुना बढ़ा नागरिक उड्डयन निदेशालय का बजट

दूसरे सवाल के जवाब में निदेशालय ने बताया कि साल 2017-18 में जहां विभाग का बजट 67,260 लाख रुपये था, वहीं 2025-26 के लिए यह 3,15,199 लाख रुपये तक पहुंच गया है. इस दौरान कोरोना महामारी जैसे मुश्किल हालात भी आए, जब कई राज्य विकास कार्य ठप पड़ गए, लेकिन यूपी में एविएशन सेक्टर की रफ्तार धीमी नहीं हुई.

वर्षवार बजट विवरण (लाख रुपये में):

 • 2017-18: ₹67,260

 • 2018-19: ₹1,20,041

 • 2019-20: ₹2,20,396

 • 2020-21: ₹2,75,165

 • 2021-22: ₹2,30,719

 • 2022-23: ₹2,31,568

 • 2023-24: ₹1,89,070

 • 2024-25: ₹2,77,459

 • 2025-26: ₹3,15,199

सरकार को इस कार्य के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए: डॉ. रंजन तोमर

आरटीआई दाखिल करने वाले समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर ने कहा, “मैंने यह जानकारी प्रदेश में एयरपोर्ट्स की स्थिति को जानने के लिए मांगी थी और जो तथ्य सामने आए हैं, वे उत्साहजनक हैं. जब किसी सरकार ने वाकई कुछ अच्छा किया है, तो उसे श्रेय भी मिलना चाहिए.”

विश्लेषण: एविएशन में उड़ान भरता यूपी

उत्तर प्रदेश जैसे भू-आकार और जनसंख्या में विशाल राज्य में हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार न सिर्फ निवेश को आकर्षित करता है बल्कि पर्यटन, व्यापार, मेडिकल इमरजेंसी और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी बड़ा फर्क लाता है. योगी सरकार की नीति और प्राथमिकता ने प्रदेश को एयर मैप पर मजबूती से स्थापित किया है.

अन्य खबरें