Star news
- 9 March 2025,
- (अपडेटेड 9 मार्च 2025, 02:41 AM)
दादरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 20 हजार सैनिकों के साथ लाखों की सेना से लड़ने वाला योद्धा ही हमारा सच्चा नायक हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श और राष्ट्रीय नायक महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह हैं, न कि अकबर या औरंगजेब. उन्होंने कहा कि अकबर कभी नायक नहीं हो सकता. अकबर हो या औरंगजेब, हिंदुओं के प्रति उनकी मानसिकता एक जैसी थी. उन्होंने भारत की सनातन परंपरा को रौंदने के लिए कई षड्यंत्र रचे.
दादरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 20 हजार सैनिकों के साथ लाखों की सेना से लड़ने वाला योद्धा ही हमारा सच्चा नायक हो सकता है. हल्दीघाटी ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रीय नायक का दर्जा दिया और उनके जीवनकाल में मेवाड़ के खोए हुए इलाकों को वापस लेकर अकबर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की भी तारीफ की. उनके घोड़े चेतक की भक्ति भी अद्भुत थी. आज भी लोग हल्दीघाटी की धरती को तीर्थ के रूप में मानते हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा, "वर्तमान पीढ़ी को नई प्रेरणा नहीं मिल सकती. उन्हें महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह जैसे राष्ट्रीय नायकों के चरित्र, जीवन और व्यक्तित्व से प्रेरणा मिलती है. इन राष्ट्रीय नायकों का हर हाल में सम्मान किया जाना चाहिए. जो लोग इन राष्ट्रीय नायकों का सम्मान नहीं कर सकते, वे विकृति के शिकार हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है. उन्हें उपचार की आवश्यकता है, क्योंकि उनका सम्मान किए बिना वर्तमान पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती और न ही प्रेरणा प्राप्त कर सकती है."
बता दें कि मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल से ही गौतमबुद्ध नगर के लिए 1,467 करोड़ रुपये की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने एक सरकारी डिग्री कॉलेज, 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया और आईटीआई और स्टेडियम बनाने की योजना की घोषणा की. औद्योगिक नीतियों के तहत सीएम ने 14 इकाइयों को 617 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन वितरित किए.