Star news
- 28 June 2025,
- (अपडेटेड 28 जून 2025, 08:53 PM)
एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश में उद्योग और विनिर्माण क्षेत्र को सशक्त बनाने में AIM की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग द्वारा दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश भर के प्रतिष्ठित व्यापारी संगठनों और उद्यमियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
इसी कड़ी में AIM – एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश में उद्योग और विनिर्माण क्षेत्र को सशक्त बनाने में AIM की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया. मंच पर मौजूद गणमान्य अतिथियों ने AIM द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और नीतिगत सुधारों में किए गए प्रयासों की सराहना की.
AIM के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने बताया, “व्यापारी केवल लाभ कमाने वाला वर्ग नहीं है, बल्कि वह राष्ट्र निर्माण का आधार है. भामाशाह जी की परंपरा आज भी जीवित है – हर सच्चा व्यापारी समाज, सरकार और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है. AIM का उद्देश्य है कि देश का हर निर्माता, हर कारोबारी आत्मनिर्भर भारत की नींव का स्तंभ बने. हम सरकार के साथ मिलकर व्यापार के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.”