नोएडा

नोएडा: सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य भजन संध्या का आयोजन

मंदिर की भव्य सजावट और वातावरण भक्तों को मोहित कर रहा था. जन्माष्टमी के दिन मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त सुबह से शाम तक दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 24 August 2024,
  • (अपडेटेड 24 अगस्त 2024, 08:46 PM)

नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायकों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे भक्तगण मंत्रमुग्ध हो उठे.

कार्यक्रम के दौरान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की सुंदर झांकियां सजाई गईं. भजन सुनकर भक्तों ने मंदिर में आनंदित होकर नाच-गाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया. जय कन्हैया लाल की और लड्डू गोपाल की जयकारों के बीच भक्तों ने श्मेरी विनती सुनो राधा रानी कृपा बरसाए रखना और कन्हैया के कजरारे कजरारे तेरे नैना जैसे भजनों का आनंद लिया.

मंदिर की भव्य सजावट और वातावरण भक्तों को मोहित कर रहा था. जन्माष्टमी के दिन मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त सुबह से शाम तक दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

इस भजन संध्या में सनातन धर्म सेवा समिति के सदस्य शुभकरण सिंह राणा, रमेश कुमार, रामकुमार शर्मा, टी. एन. चौरसिया, के. के. दत्त, संजय बाली, महासचिव अल्पेश गर्ग, राजीव गर्ग, प्रमोद रंगा, राहुल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

अन्य खबरें