Star news
- 31 August 2024,
- (अपडेटेड 31 अगस्त 2024, 04:54 PM)
रामपाल भाटी ने बताया कि हमारे सेक्टर में तमाम समस्याएं हैं. अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराया गया है. साथ ही लिखित रूप से भी अधिकारियों को दिया गया है.
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 20 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमे नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक एसपी सिंह, डीजीएम राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, प्रेमसेन, प्रबंधक रतिराम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सेक्टर-20 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रामपाल भाटी ने सेक्टर में ग्रीन बेल्ट, पार्कों में सफाई, पेड़ों की कटिंग न होना, पीने का पानी, सीवर की समस्या, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.

इस दौरान महाप्रबंधक एस.पी सिंह ने सभी समस्याओं को नोट किया और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर फोनरवा महासचिव के.के जैन ने सभी उपस्थित लोगों को सफ़ाई रखने की शपथ दिलाई. जैन ने अधिकारियों से मीटिंग के मिनट्स तथा कार्य कि प्रगति को समय-समय पर आरडब्ल्यूए को अवगत कराने का निवेदन किया.
मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए रामपाल भाटी ने बताया कि हमारे सेक्टर में तमाम समस्याएं हैं. अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराया गया है. साथ ही लिखित रूप से भी अधिकारियों को दिया गया है. इन समस्याओं से हर रोज सेक्टरवासियों को जूझना पड़ रहा है. हमें आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.