नोएडा

नोएडा फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों को ठगने के आरोप में 4 गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि कॉल ऑपरेटर विदेशियों से संपर्क करते थे और उन्हें 'ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर' बेचने का दावा करते थे और उनसे लाखों रुपये ठगते थे. उ

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 31 August 2024,
  • (अपडेटेड 31 अगस्त 2024, 05:17 PM)

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लोगों को फर्जी "ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर" बेचकर ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

पुलिस उपायुक्त (जोन 2) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान पुरुषोत्तम, दीपक, राम बालक राय और अमर सिंह के रूप में हुई है. सेक्टर-63 में गुरुवार रात को पुलिस की छापेमारी में उनके कब्जे से 33 लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, तीन क्यूआर कोड मशीनें और फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए. 

डीसीपी ने बताया कि कॉल ऑपरेटर विदेशियों से संपर्क करते थे और उन्हें 'ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर' बेचने का दावा करते थे और उनसे लाखों रुपये ठगते थे. उन्होंने कहा, "जांच में पता चला है कि इन लोगों ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत होने का झूठा दावा किया था. आगे की जांच जारी है."

अन्य खबरें