Star news
- 21 August 2024,
- (अपडेटेड 21 अगस्त 2024, 04:21 PM)
एमिटी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ बलविंदर शुक्ला ने कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से हम एक तरफ सभी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करेगें, उनकी स्मृतियों को संजोयेंगे. वहीं दूसरी ओर धरती मां की भी सेवा का लाभ अर्जित करेगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर माताओं के सम्मान में शुरू किए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंर्तगत बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ बलविंदर शुक्ला, एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डॉ संजीव बंसल सहित कई संस्थानों के निदेशकों ने पौधारोपण किया.

एमिटी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ बलविंदर शुक्ला ने कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से हम एक तरफ सभी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करेगें, उनकी स्मृतियों को संजोयेंगे. वहीं दूसरी ओर धरती मां की भी सेवा का लाभ अर्जित करेगे. आज देश में वृक्षों की संख्या को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के अभियान कारगर सिद्ध हो रहे और एमिटी में हम हर छात्र को पौधारोपण करने और वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करते है. इस अभियान में एमिटी के छात्र सहित शिक्षक एवं कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. आने वाले समय में हम बड़ी संख्या में वृक्षारोपण अभियान का संचालन करेंगे.

इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डॉ डी के बंधोपाध्याय, एमिटी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव डा आर के कपूर आदि लोग उपस्थित थे.