Star news
- 22 August 2024,
- (अपडेटेड 22 अगस्त 2024, 05:12 PM)
इस अवसर पर कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 40 विद्यालयों के 700 से अधिक छात्रों सहित शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में वर्ष 2024 - 2025 के लिए छात्रा गौरी पांडेय को डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त किया गया.
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय के आई टू ब्लाक सभागार में डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली ‘युवा विराज्य -डीआईएलए 2024’ का आयोजन किया गया. इस डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली का शुभांरभ डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा, डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली चेयर रोटेरियन अजय चौहान, साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन, डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चेयर रोटेरियन सचिन वत्स द्वारा किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 40 विद्यालयों के 700 से अधिक छात्रों सहित शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में वर्ष 2024 - 2025 के लिए छात्रा गौरी पांडेय को डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त छात्रों को डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट सचिव, डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट संयुक्त सचिव और जोनल इंटरेक्ट रिप्रजेंजटेटिव नियुक्त किया गया.

डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि आज इस युवा विराज्य -डीआईएलए 2024 कार्यक्रम में हमारे सामने छात्रों के रूप में सैकड़ों विराज्य यानी चमकते हुए सूर्य बैठे है. जो अपनी कम उम्र में समाज व देश के भले के लिए कार्य कर रहे है. हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे युवा ही विकसित भारत और विसंगतियों मुक्त समाज का निर्माण करेगें.
रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि आप जीवन में किस प्रकार अन्य लोगों की सहायता करते है यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए जीवन का लक्ष्य निर्धारित करे और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. उन्होनें रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा छात्रो हेतु संचालित की जा रही पहल जैसे गो शार्पनर एप, मैजिक ऑफ रोटरी और आंगनवाडी विजिट आदि के बारे में जानकारी प्रदान की.

डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली चेयर रोटेरियन अजय चौहान ने कहा कि रोटरी हमारी भावी पीढ़ीयों को समाज में नेतृत्वकारी भूमिकांए निभाने मे सहायता करता है और युवाओं की क्षमता का जश्न मनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली का आयोजन किया गया. विश्व के हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ विशेष कौशल, विशेषज्ञता और प्रतिभा का उपहार दिया है इसके उपरंात भी हर व्यक्ति सफल नही है. इसके अतिरिक्त जो लोग अच्छी शिक्षा व परवरिश प्राप्त करते है वे भी सफल नही होते क्योकी सही दिशा की जानकारी का अभाव में सफलता आसानी से नही मिलती. रोटरी आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में आपके नेतृत्व के गुणों को निखारने में सहायता करती है.
इस कार्यक्रम में विशेष व्याख्यान के अंर्तगत साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के संर्दभ में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में छात्र जानकारी के अभाव में कई बार साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है या साइबर अपराध कर बैठते है ऐसे में उन्हे अपने डिजिटल डायट (आहार) के बारे में जानना चाहिए. सोशियल मिडिया पर उपलब्ध सभी सामग्री अच्छी नही होती और आप अपने मस्तिष्क को कौन सा डिजिटल डायट दे रहे उसको समझना आवश्यक है.

टंडन ने विभिन्न केसों और उदाहरणों के माध्यम से बताया कि गेमिंग बुरा नही है लेकिन उसकी लत बुरी है और जिन खेलों में धन की मांग हो उनसे दूर रहे. हैकर फोन के माध्यम से आपका फोन हैक कर लेते है और कई बार इसके लिए आपके माता पिता को आर्थिक हानी उठानी पड़ती है. उन्होनें छात्रों से कहा कि जीवन में रिश्तों का प्रबंधन आवश्यक है और सोशियल साइट का उपयोग ना करे. डिजिटल कानून का अनुपालन करें, साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण है किंतु उससे अधिक शरीर एंव मन को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद को प्राथमिकता दें. उन्होनें कहा कि अपने स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करे और ब्रांड एंबेसडर बनकर अन्य छात्रों को भी जागरूक करें.
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चेयर रोटेरियन सचिन वत्स ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अपने इंटरेक्ट क्लब का प्रबंधन सफलता पूर्वक करें और अन्य क्लबों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त करें. इंटरेक्ट हैंडबुक में कार्य से संबधित जानकारी उपलब्ध है उसका उपयोग करें.
डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्शन लीडरशिप असेंबली में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (इलेक्ट) रोटेरियन श्रीमती अमिता मोहिन्द्रु, डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव छात्रा गौरी पांडेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.