नोएडा-ग्रेटर नोएडा

नोएडा का होनहार: बरौला गांव के नीतीश शर्मा ने पूरा किया पिता का सपना, CA एग्ज़ाम किया क्लियर

ICAI ने सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीए इंटर में दोनों ग्रुप में कुल 18.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं वहीं सीए फाइनल में 19.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा क्लियर की है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 12 July 2024,
  • (अपडेटेड 12 जुलाई 2024, 11:34 AM)

सच्ची लग्न व मेहनत की बदौलत हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है. आपके द्वारा की मेहनत कभी विफल नहीं जाती है, ये बातें तो हमनें कई बार सुनी होंगी, लेकिन इसी का उदारहरण नोएडा के एक गांव के रहने वाले नीतीश शर्मा, जिन्होंने अपनी लग्न के बल पर CA क्लियर किया है. 

दरअसल, ICAI ने सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने पहली रैंक हासिल की है. शिवम के 83.33 % अंक आए हैं. सीए इंटर में दोनों ग्रुप में कुल 18.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं वहीं सीए फाइनल में 19.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा क्लियर की है.

पिता का सपना किया पूरा

इस बार नोएडा के कई छात्रों ने भी परीक्षा क्लियर की है. इन्हीं में से एक हैं नितिन शर्मा, जो कि सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव के रहने वाले हैं. नितिन ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वो CA बनें और उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा किया. उनकी इस सफलता के बाद से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है और नीतीश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिज़ल्ट-

स्टेप 1: ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org, या icai.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल परिणाम मई 2024 का टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आएगा, यहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल मई 2024 का परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा.

स्टेप 6: रिजल्ट को अच्छी तरह चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.

अन्य खबरें