उत्तर प्रदेश

वारदात: बागपत में दिनदहाड़े लूट, महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लाखों रुपये ले उड़े चोर

सभासद मोहन चौहान का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े लूट हो जाना स्पष्ट दर्शाता है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ नहीं रह गया है. ग़नीमत रही कि हमारे इलाके के प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 3 August 2024,
  • (अपडेटेड 3 अगस्त 2024, 01:05 AM)

बागपत में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है, जहां चोर घर में मौजूद महिला और बच्चों को बंधन बनाकर लाखों लूटकर आसानी से फरार हो गए. दरअसल, घटना बागपत नगर पालिका के वार्ड नंबर-16 ठाकुरद्वारा की है. जानकारी के मुताबिक़ यहां रहने वाले अर्पित अग्रवाल के घर में शुक्रवार शाम को हथियार से लैस चार चोरों ने लूटपाट की.

पीड़ित अर्पित अग्रवाल परचून के थोक विक्रेता हैं और हर रोज की तरह वारदात के समय अपनी दुकान पर थे. तभी शाम करीब 5 बजे 4 युवकों ने घर में घुसकर धारदार हथियार के बल पर लूट की. इस दौरान घर में उनकी मां और पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे मौजूद थे, जिन्हें हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की गई. 

आसपास के लोगों को आता देख फरार हुए बदमाश

इस दौरान अर्पित अग्रवाल की पत्नी ने एक बदमाश के हाथ पर काटा और किसी तरह खुद को छुड़ाकर खिड़की से शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े, लेकिन बदमाश छत के ज़रिए फरार होने में कामयाब रहे. बदमाश अपने साथ पांच लाख रुपये की नकदी और एक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए.

24 घंटे में सलाखों के पीछे होंगे बदमाश: पुलिस

बागपत नगर पालिका ब्रांड एंबेस्डर एवं सभासद मोहन चौहान और सभासद संजय रोहिल्ला, भविकश्यम सभासद, राजबीर चौहान सभासद व विनोद शर्मा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बागपत कोतवाल का कहना है कि 24 घंटे में बदमाशों सलाखों के पीछे होंगे.

बदमाशों में नहीं पुलिस का खौफ: सभासद मोहन चौहान

उधर, वारदात को लेकर इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है. सभासद मोहन चौहान का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े लूट हो जाना स्पष्ट दर्शाता है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ नहीं रह गया है. ग़नीमत रही कि हमारे इलाके के प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची. हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे.

अन्य खबरें