Star news
- 16 July 2024,
- (अपडेटेड 16 जुलाई 2024, 09:52 AM)
कारगिल राजतम कार्यक्रम के जरिए वीर शहीदों को याद करना, उनके परिवारों को सम्मानित करने के साथ-साथ देश की भावी युवा पीढ़ी को उन जांबाज वीरों के शौर्य और पराक्रम से अवगत कराते हुए उनमें देश भक्ति और भारत की संस्कृति को प्रज्वलित रखना है.
एमसीआई, इंडिया एक्सपो, यूजीजे फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से कारगिल राजतम महा आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है. मातृभूमि पर जान न्योछावर करने वाले देश के वीर शहीदों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम दिन शुक्रवार, 19 जुलाई को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा.

कारगिल राजतम कार्यक्रम के जरिए वीर शहीदों को याद करना, उनके परिवारों को सम्मानित करने के साथ-साथ देश की भावी युवा पीढ़ी को उन जांबाज वीरों के शौर्य और पराक्रम से अवगत कराते हुए उनमें देश भक्ति और भारत की संस्कृति को प्रज्वलित रखना है.
मातृभूमि की रक्षा के लिए वर्दी पहनकर अपना सर्वस्व जीवन अर्पित करने वाले शूरवीरों, वेटरंस परिवार और शहीद परिवारों को नमन करने, उनका स्वागत और अभिनंदन करने, उन्हें सामूहिक रूप से सम्मान देकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने, उनका हौसला बढ़ाने और युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करने का है.

कार्यक्रम के दौरान लोगों को देश के वीर नायकों, विशेषत: कारगिल के वीरों, वेटरेंस परिवारों और शहीदों के परिवारों से रूबरू होने का दुर्लभ अवसर मिलेगा. इसके अलावा वीर जांबाजों के अनुभव और अनसुने किस्से जानने भी मौका मिलेगा. देश के सैंकड़ों वीर शहीदों के घरों की मिट्टी के कलश पर पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिलेगा.