Star news
- 23 August 2024,
- (अपडेटेड 23 अगस्त 2024, 07:16 PM)
मंदिर के महासचिव संजय बाली ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दिनांक 24.08.2024 को भजन संध्या का आयोजन, सुन्दर भजन की झांकियां निकाली जाएंगी. कार्यक्रम तीन दिन तक चलेंगे.
जन्माष्टमी को लेकर देशभर के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिरों को सजाया जा रहा है और अलग-अलग कार्यक्रमों की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इस क्रम में नोएडा के सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी है.
जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मंदिर के महासचिव संजय बाली ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दिनांक 24.08.2024 को भजन संध्या का आयोजन, सुन्दर भजन की झांकियां निकाली जाएंगी. साथ ही गायन के प्रसिद्ध कलाकार मुरली मनोहर एवं सांस्कृतिक राजपूत द्वारा सायं 7 बजे से मध्य रात्रि तक भजनों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे.
सुंदर लाइट्स से सजाया गया मंदिर
उन्होंने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को सुन्दर लाइट्स से सजाया गया है, जो अपने आप में ही बहुत अच्छी छटा बिखेर रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो बिहारी जी के दर्षनों यही कर रहें है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी को फूलों की पोषाक से उनका पूर्ण श्रृंगार कर फूल बंगला बनाया जायेगा. सभी दरबारों में नई पोशाक धारण कराई जाएगी.
सांसद महेश शर्मा समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत
संजय बाली ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जो बड़े ही धूमधाम के साथ दिनांक 26.08.2024 को प्रातः 05 बजे से देव दर्षन, सहस्त्रनाम जाप, अभिशेक पूजा, झूला दर्षन, मटकी फोड़ कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चलेगा. रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृश्ण के जन्म पर महाआरती में गौतमबुद्ध नगर माननीय सांसद डा. महेश शर्म, पूर्व विधायक विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, नावब सिंह नागर के द्वारा आरती की जाएगी, जिसमें शहर के भक्तों उपस्थित रहेंगें. साथ ही सुन्दर आतिशबाजी और प्रसाद वितरण किया जाएगा.
ऐसी रहेगी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था
भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में आने के लिए बैरेकेटिंग का पूर्ण बंदोबस्त किया गया है. जिसमें एक-एक लोग करके जन्माष्टमी के दिन भगवान के दर्शन कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा गार्ड भी लगाए जाएंगे, साथ ही सभी की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगें. मंदिर समिति द्वारा कई धार्मिक अनुष्ठानों की समितियां गठित की गई है जो सभी प्रकार के कार्यो को देखेंगी. प्रशासन से आयोजन की अनुमति प्राप्त कर ली गयी है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतेजाम किए जाएंगे.