उत्तर प्रदेश

Happy Independence Day 2024 Wishes, Quotes, Shayari, messages, images: स्वतंत्रता दिवस पर ये खास मैसेज भेजकर दें अपनो को शुभकामना संदेश

हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन बहुत खास होता है. लोग इस दिन को अच्छे से सेलीब्रेट करने के साथ ही इस खास दिन की शुभकामनाएं भी देते हैं. आइए मनाते हैं इस खास दिन को और अपने दोस्तों के साथ ये खास शुभकामना संदेश शेयर करें.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 15 August 2024,
  • (अपडेटेड 15 अगस्त 2024, 02:49 AM)

Happy Independence Day 2024 Wishes, Messages, Images, Quotes in Hindi: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. इस दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया था. हर भारतीय के लिए ये दिन बहुत खास होता है. लोग इस दिन को अच्छे से सेलीब्रेट करने के साथ ही इस खास दिन की शुभकामनाएं भी देते हैं. आइए मनाते हैं इस खास दिन को और अपने दोस्तों के साथ ये खास शुभकामना संदेश शेयर करें. 

Happy Independence Day 2024 Wishes Quotes, Shayari in Hindi: स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

"देश पर मर मिटने की ख्वाहिश दिलों पर लगाए बैठे हैं. 
हर भारत वासी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं."

"भरा नहीं जो भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं,
ह्दय नहीं वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"

"इस दिन ही हुआ था ये ऐलान,
अंधेरे हार गए, जिंदाबाद हिंदुस्तान."

"यह दिन है अभिमान का,भारत माता के मान का.

हर भारतवासी को 15 अगस्त की हार्दिक बधाई."

"अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, 
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं."

"ये बात हवाओं को बताए रखना, 
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना.
लहू देकर जिस तिरंगे की हिफाजत हमने की,
इसे हमेशा आसमान में फहराए रखना."

"ना पूछो जमाने से कि, क्या हमारी कहानी है.
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं."

अन्य खबरें