उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में डबल मर्डर : चाकू से गोदकर मां-बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

गुलाब वाटिका में मंगलवार रात मां-बेटे की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मां-बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई है।

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 8 May 2024,
  • (अपडेटेड 8 मई 2024, 01:30 PM)

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका में मंगलवार रात मां-बेटे की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मां-बेटे की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बुधवार सुबह सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय यशोदा देवी परिवार के साथ गुलाब वाटिका में रहती थीं। उनका तीन मंजिला मकान है। मंगलवार रात ग्राउंड फ्लोर पर उनका बेटा आकाश सोया था।

फर्स्ट फ्लोर पर यशोदा देवी 35 वर्षीय बेटे बिजेंद्र के साथ सोई थीं। सेकेंड फ्लोर पर बेटा धर्मेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोया था। बुधवार सुबह बच्चों और आकाश ने फर्स्ट फ्लोरपर जाकर देखा तो यशोदा और बिजेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसने चीखना-चिल्लाना शुरू किया।

इस पर परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार के ही सदस्यों पर हत्या का शक जाहिर किया है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मकान में रहने वाले हर शख्स से पूछताछ की जा रही है। कुछ तथ्य मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

अन्य खबरें