नोएडा

Noida: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नोएडा चैप्टर की कार्यकारिणी का गठन, सांसद महेश शर्मा ने दिलाई पद की शपथ

12 जुलाई को क्लब 27 नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा चैप्टर की कार्यकारिणी को पद और निष्ठां की शपथ दिलाई.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 13 July 2024,
  • (अपडेटेड 13 जुलाई 2024, 01:38 PM)

INDIAN INDUSTRIES ASSOCIATION (IIA ) 1985 से निरंतर MSME के उत्थान के लिए कार्यरत है. संस्था के 48 चैप्टर्स में 13000 से अधिक मेंबर्स हैं. 1 जुलाई 2024  को नॉएडा के उद्यमी नवीन गुप्ता (डायरेक्टर एशियाई केबल्स ) को नोएडा चैप्टर का चेयरमैन नियुक्त किया गया.  इसी दिन नॉएडा के प्रसिद्ध उद्यमी राजीव बंसल को चौथी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया. यह कार्यक्रम आईआईए के लखनऊ मुख्यालय में हुआ जहाँ श्री राकेश सचान, माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने नामांकन पत्र सौंपा. 

12 जुलाई को क्लब 27 नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा ने नोएडा चैप्टर की कार्यकारिणी को पद और निष्ठां की शपथ दिलाई. चेयरमैन नवीन गुप्ता तथा सभी कार्यकारिणी  सदस्यों ने संकल्प लिया की वे आईआईए के मेंबर्स तथा उद्योगों की उन्नति के लिए निस्वार्थ कार्य करेंग.  

इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने outgoing चेयरमैन मनीष गुप्ता के कार्यों की सराहना की और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर संस्था को आगे बढ़ाने की बात कही.  सभी सदस्यों ने राजीव बंसल का आभार व्यक्त किया की उन्होंने पिछले कई वर्षों से निरंतर आईआईए नॉएडा चैप्टर को अपना नेतृत्व व मार्गदर्शन दिया जिससे आईआईए नॉएडा चैप्टर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य चैप्टर भी प्रगतिशील हुए. 

राजीव बंसल ने अपने सम्बोधन में प्रदेश स्तर पर  आईआईए की उपलब्धियों का जिक्र किया जिसमें प्रमुख रूप से facilitation council में msme का बकाया वसूलने, फैक्ट्री में दुर्घटना होने पर मालिक पर FIR न होने, leasehold to freehold, २५% सरकारी क्रय प्रदेश की msme इकाई से होना , हाउस टैक्स कम करवाना, फैक्ट्री निरिक्षण के दौरान अधिकारीयों द्वारा बॉडी कैमरा न लगाना आदि विषयों पर आईआईए की भूमिका के बारे में बताया. 

नवीन गुप्ता ने आगामी वर्ष में अपने विज़न को रखा जिसमें प्रमुखतः उन्होंने नोएडा के उद्योग की हर तरह से मदद करने व उनकी हर प्रकार की समस्याओं को तत्परता से समाधान करना. 

मनीष गुप्ता ने अपने दो वर्ष के चेयरमैन के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसमें विशेषता हर माह होने वाली मंथन मीटिंग का जिक्र किया. उन्होंने ये भी बताया कि आईआईए के कार्यों को देखकर नोएडा चैप्टर की सदस्यता दोगुनी हुई.

अन्य खबरें