Star news
- 23 August 2024,
- (अपडेटेड 23 अगस्त 2024, 10:04 PM)
खुद को गृहमंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताकर लोगों के साथ ठगी करता था फर्जी आईएएस अफसर. रुतबा बनाने के लिए दो गनर, ड्राइवर और पिस्टल साथ रखता था
Fake IAS Officer: हाईटेक सिटी नोएडा में पुलिस ने ड्राइवर और गनर लेकर अकड़ में घुम रहे एक आईएएस अफसर को दबोच किया. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपी असली नहीं, बल्कि फर्जी आईएएस अधिकारी है, जो लोगों के साथ जालसाजी कर उन्हें ठगता था. पुलिस को उसके पास से एक गाड़ी, दो पिस्टल और 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस आरोपी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है.
खुद को गृहमंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था आरोपी
पुलिस के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आईएएस आरोपी खुद को गृहमंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था. वह साथ में लग्जरी गाड़ी के साथ ही ड्राइवर और गनर रखता था. इसी के चलते लोग उस पर आसानी से विश्वास कर लेते थे. वह बड़े कारोबारियों को अपना शिकार बनाने के लिए चुनता था. आरोपी की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथ दोनों गनर और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम प्रवीण, सतेंद्र और सचिन बताये जा रहे हैं. आरोपियों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं.
विजिटिंग कार्ड और लैपटॉप बरामद
आरोपी फर्जी आईएएस के पास से पुलिस कोक विजिटिंग कार्ड के साथ ही दो पिस्टल, लैपटॉप और एक गाड़ी बरामद हुए है. आरोपी की गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ था. पुलिस के अनुसार आरोपी अपने पद का रुतबा दिखाकर लोगों पर दबाव बनाता था. काम कराने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेता था. नोएडा फेज वन थाना पुलिस ने आरोपियों को धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.