नोएडा

एनकाउंटर: नोएडा पुलिस और बदमाशों में फिर हुई 'ठायं-ठायं', मोहियापुर गांव में लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा डंपिग यार्ड के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख बदमाश भागने लगे.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 24 August 2024,
  • (अपडेटेड 24 अगस्त 2024, 03:18 AM)

नोएडा पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान गोली लगने से दो घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बदमाश पिछले दिन नोएडा के मोहियापुर गांव में हुई लूट में शामिल थे. इनके पास से 1.21 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, तीन बंदूकें और कारतूस बरामद किए गए हैं. कार भी जब्त कर ली गई है.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा डंपिग यार्ड के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों द्वारा गाड़ी से नीचे उतरकर जान से मारने की नियत से फायर किया गया.

अधिकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्रवाई के दौरान दो बदमाश दीपक कुमार और कनोज उर्फ शाका गोली लगने से घायल हो गए. इन्हें पुलिस ने धर पकड़ा. इसके बाद इनके अन्य दो साथियों सचिन उर्फ चतरु और अजीत को मौके से गिरफ्तार किया गया. इनका एक अन्य साथी मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि 11 अगस्त को ग्राम मोहियापुर में लूट की घटना को इनके द्वारा अंजाम दिया गया था. अभियुक्तों के कब्जे से ग्राम मोहियापुर में लूट से संबंध कुल 1,12,600/- रुपये कैश, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे .315 बोर मय जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद हुए हैं. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. 

अन्य खबरें