नोएडा-ग्रेटर नोएडा

Encounter: थाना बिसरख पुलिस और छिनैती करने वालों में ‘ठायं-ठायं’, दो बदमाशों को लगी गोली

बदमाशों के द्वारा पूछताछ में बताया कि वे दोनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में करते थे. इनके विरूद्ध कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 1 September 2024,
  • (अपडेटेड 1 सितंबर 2024, 04:43 AM)

गौतमबुद्ध नगर की थाना बिसरख पुलिस और छिनैती करने वाले बदमाशों में शनिवार रात को एनकाउंटर हो गया, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें चेकिंग हेतु रूकने का इशारा किया.

बाइक सवार रुके नहीं और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास मोटरसाइकिल को रोककर दोनों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश सचिन कुमार और गौरव गौतम पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस टीम ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. 

घायल बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अपाचे मोटरसाइकिल रजि0नं0 डीएल 5 एसबीबी 6296, लूटी हुई 02 पीली धातु की चेन बरामद हुई है. घायल बदमाशों के द्वारा पूछताछ में बताया कि वे दोनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद आदि जनपदों में करते थे. इनके विरूद्ध कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है.

अभियुक्तों का विवरण-

1.सचिन कुमार पुत्र मदन पाल सिंह निवासी हौजदार गढी, थाना बाबूगढ, जिला हापुड वर्तमान पता बागू विजय नगर, जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष. 

2.गौरव गौतम पुत्र कुन्दन सिंह वर्तमान निवासी हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली मूल पता ग्राम व थाना सरधना, जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष.

अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-361/2023 धारा 392 भादवि थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलन्दशहर.

2.मु0अ0सं0-273/2023 धारा-379/411 भादवि थाना मधुबन बापूधाम जिला गाजियाबाद. 

3.मु0अ0सं0-565/2023 धारा-394/411/427 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

4.मु0अ0सं0-598/2023 धारा-392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

5.मु0अ0सं0-607/2023 धारा-392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

6.मु0अ0सं0-609/2023 धारा-392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

7.मु0अ0सं0-610/2023 धारा-392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

8.मु0अ0सं0-615/2023 धारा-392/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर.

9.मु0अ0सं0-618/2023 धारा-307 भादवि व 25/27/3 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर. 

10.मु0अ0सं0-157/2021 धारा- 171-ई, 171-आई, 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधि0 1897 थाना हापुड देहात जिला हापुड.

अन्य खबरें