नोएडा

पौधारोपण: केयरिंग एसोसिएशन इंडिया ने 15 हजार वृक्ष लगाने का लिया संकल्प, वन अधिकारी बोले- हर कोई लगाए दो-दो पेड़

सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसाइटी के अनेको निवासियों ने खासकर से बच्चों ने इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में भाग लिया. संस्था द्वारा 1001 पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 16 July 2024,
  • (अपडेटेड 16 जुलाई 2024, 10:14 AM)

केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के पर्यावरण संग्रह अभियान की शुरुआत सेक्टर 77 से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव के साथ मिलकर वृक्षारोपण करके  की शुरुआत की.

सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसाइटी के अनेको निवासियों ने खासकर से बच्चों ने इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में भाग लिया. संस्था द्वारा 1001 पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने समस्त उपस्थित जनों से निवेदन किया कि हर नागरिक कम से कम दो पेड़ लगाने का लक्ष्य रखें. जिससे हमारा प्रदेश एक हरियाली युक्त प्रदेश में तब्दील हो सके.

वहीं शिवांश श्रीवास्तव ने गौतमबुद्ध नगर में 15000 पेड़ संस्था द्वारा लगाए जाने का संकल्प लिया. और अनेकों स्कूल व कॉलेजों में उसके महत्व को पहुंचाने का भी संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह के ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रभाव दिख रहा है और गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही, उसके लिए पेड़ लगाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. हमें आने वाली पीढ़ी को ध्यान रखना होगा और उनके लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए फिर से पृथ्वी को हरा-भरा बनाना होगा.

उक्त कार्यक्रम में श्री नवनीत जौहरी, श्री नितेश रंजन, केयरिंग संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री आलोक गर्ग, नोएडा प्रभारी श्री पंकज त्रिपाठी, श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री राजत त्यागी, निखिल कुमार, श्री मनीष जमुआर, ऋचा सिंह व अन्य पदाधिकारी सम्मलित हुए.

अन्य खबरें