Star news
- 23 July 2024,
- (अपडेटेड 23 जुलाई 2024, 04:46 PM)
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 40 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने किसान, युवा, महिला, सोलर एनर्जी, स्पेशल पैकेज, सर्विस सेक्टर, रोजगार, कौशल, लोन और नौकरीपेशा से जुड़े ऐलान किए.
नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट मंगलवार को पेश किया. संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 40 मिनट का भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने किसान, युवा, महिला, सोलर एनर्जी, स्पेशल पैकेज, सर्विस सेक्टर, रोजगार, कौशल, लोन और नौकरीपेशा से जुड़े ऐलान किए. नई टैक्स रिजीम में बदलाव किया गया है. पुरानी टैक्स रिजीम में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. वहीं सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को भी कम कर दिया है. साथ ही औद्योगिक पार्क स्थापित करने का भी ऐलान किया गया है.
इस यूनियन बजट को लेकर नोएडा के उद्यमियों और व्यापारियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन मैनुफक्चरर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 12 नए औद्योगिक प्लग एंड प्ले पार्क विकसित करने का बजट प्रस्ताव एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सरकार को मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों में सुधार पर भी विचार करना चाहिए था. बेहतर औद्योगिक माहौल के लिए उपेक्षित औद्योगिक पार्कों की पहचान करने और उनमें सुधार करने की भी आवश्यकता है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए था.
नए टैक्स स्लैब में बदलाव से आम लोगों को होगा फायदा
वहीं नोएडा सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि इस बजट मे कुल मिलाकर सरकार ने सभी लोगों को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है. नए रिजीम में टैक्स स्लैब दर में परिवर्तन से टैक्सपेयर्स को 17500/- का निश्चित फ़ायदा होगा.
हालांकि व्यापारियों को कोई सीधा टैक्स लाभ नहीं मिला, किन्तु विकास पर होने वाले खर्चों का सीधा लाभ व्यापारियों एवं उधमियों को ही मिलेगा.
सोने-चांदी पर ड्यूटी घटने पर जताई खुशी
सुशील जैन ने कहा कि आज की केंद्रीय बजट घोषणा, जिसमें सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लेटिनियम पर 6.4% कर दिया गया है, एक सराहनीय और लंबे समय से प्रतीक्षित कदम है. यह रणनीतिक कटौती अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाएगी, अवैध तस्करी को रोकेगी. साथ ही अधिक पारदर्शी और कानूनी बाजार को बढ़ावा देगी. ग्राहकों को 9 प्रतिशत सस्ता सोना मिलेगा. पूरा रत्न और आभूषण उद्योग इस महत्वपूर्ण कदम के लिए हमारे वित्त मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है.