उत्तर प्रदेश

बागपत: हर दूसरे दिन ससुराल से मायके आ जाती थी बहन, गुस्साये भाई ने जेल से छूटते ही कर दी हत्या

बहन का हत्यारोपी साजिद हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर आया था. वह बहन के आए दिन ससुराल से घर आने से परेशान था.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 19 May 2024,
  • (अपडेटेड 19 मई 2024, 09:05 PM)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत कस्बे में जमानत पर जेल से छूटकर आए भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. बहन की हत्या करते ही इलाके सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी भाई बहन की हत्या कर बागपत थाने पहुंच गया. पुलिस ने तमंचा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बहन की हत्या की वजह उसका बार बार मायके आना बताया जा रहा है.

बागपत कस्बे निवासी सादिक हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर घर पहुंचा था. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बहन की दो साल पहले शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से बहन ससुराल में कम मायके में ज्यादा रहती थी. वह आए दिन ससुराल से मायके आ जाती थी. हाल ही में साजिद जेल से छूटकार आया था. उसने बहन को फिर से घर में तो देखा तो आपसी कहासुनी हो गई. रविवार को दिनदहाड़े सादिक ने बहन रीना की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे घर में कोहराम मच गया.

थाने में जाकर किया सरेंडर

आरोपी ने सादिक बहन की हत्या कर तमंचे को नाली में फेंककर थाने जा पहुंचा. यहां उसने बागपत थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि वह और उसका परिवार बहन के आए दिन ससुराल से मायके आने से परेशान था. सीओ बागपत ने बताया कि आरोपी को साजिद की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

अन्य खबरें