Star news
- 4 August 2024,
- (अपडेटेड 4 अगस्त 2024, 01:00 PM)
पूर्व रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख चुके हैं. शाह को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का मामला सलोन से शुरू होकर कई अन्य जिलों तथा राज्यों तक फैला हुआ है.
Raebareli News: भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने शनिवार को रायबरेली के सलोन क़स्बे का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क़स्बे के लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. यहां उन्होंने गैर प्रांत के नागरिकों हजारों फर्जी प्रमाणपत्र के मुद्दे पर भी चर्चा की और स्थानीय पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही.
दरअसल, पूर्व रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख चुके हैं. शाह को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का मामला सलोन से शुरू होकर कई अन्य जिलों तथा राज्यों तक फैला हुआ है. इसमें जनसुविधा केंद्र संचालक जीशान खान व उसके पिता रियाज खान मास्टरमाइंड है. साथ ही साथ ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव का भी सक्रिय संलिप्तता प्रतीत होती है. इन्होंने अपनी करोड़ों की संपत्ति इसी फर्जी जन्मप्रमाण पत्रों को बनाने से अर्जित की है.
शनिवार को सलोन पहुंचकर बीजेपी नेता ने कहा कि अगर सलोन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज जांच की दशा और दिशा अलग होती. लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपियों को बचाती रही. इतने गंभीर मामले में आरोपी जिशान को सिर्फ़ चालान करके छोड़ दिया गया. मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है क्योंकि जिन लोगों के फर्जी तरीके से आधार बना दिए गए, वे लोग पीएफआई और आईएसआई के एजेंट हो सकते हैं.