नोएडा

राजनीति: ‘सपा नेताओं का भी हो DNA टेस्ट’, अयोध्या रेप केस मामले में बोले अमित जानी

अमित जानी ने कहा कि बलात्कार जैसे गंभीर और घिनौने जघन्य अपराध के पक्ष में समाजवादी पार्टी के नेता जिस तरह खड़े हो गए हैं. बलात्कारी को बचाने के लिए उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं.

नोएडा
starnewslive.in
Star news
  • 4 August 2024,
  • (अपडेटेड 4 अगस्त 2024, 01:46 PM)

अयोध्या में नाबालिक बच्ची के साथ रेप के आरोपी मोहम्मद मुईद पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. रेप के आरोप में मुईद खान को जेल भेजने के बाद अब उसकी कब्जा की गई तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. लेकिन इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. एक तरफ़ अखिलेश यादव ने DNA टेस्ट की मांग कर ली तो वहीं बीजेपी सपा पर धर्म देखकर आरोपी को बचाने का आरोप लगा रही है.

इस बीच अब अखिलेश यादव और अन्य सपा नेता DNA की मांग करने वाले बयान को लेकर नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेताओं से लेकर बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश को इस मुद्दे पर घेरा है. इस बीच अब यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने भी अखिलेश यादव की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सपा द्वारा डीएनए और नारको की बात करना बेशर्मी की पराकाष्ठा, ये रेप का प्रमोशन है.

‘सपा नेताओं का भी हो DNA टेस्ट’

अमित जानी ने कहा कि बलात्कार जैसे गंभीर और घिनौने जघन्य अपराध के पक्ष में समाजवादी पार्टी के नेता जिस तरह खड़े हो गए हैं. बलात्कारी को बचाने के लिए उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. कोई नारको तो कोई डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है. राजनीति का स्तर क्या इतना गिर गया है कि बलात्कारी के पक्ष में पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी हो गई है. मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि पहले इन समाजवादी पार्टी के नेताओं का डीएनए टेस्ट हो कि इन्होंने किस प्रोजेक्ट में कितना भ्रष्टाचार किया है.

‘अपराधियों को बढ़ावा दे रहे सपा नेता’

जानी ने कहा कि जिस तरह धर्म विशेष के बलात्कारी को बचाने के लिए सपा कोशिश कर रही है, उससे उनके समाजवाद और पीडीए व संविधान बचाओ मुहिम पर भी सवाल उठता है. ऐसे में यूपी सरकार को सपा के इन नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए जो बलात्कारी को बचाने के लिए उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं और ऐसे अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. 

अन्य खबरें