उत्तर प्रदेश

लखनऊ: कंगना रनौत के खिलाफ आम आदमीं पार्टी का प्रदर्शन, किसान आंदोलन पर दिया था विवादित बयान

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि कंगना रनौत बददिमाग़ हैं. भाजपा को उन्हें संसद में नहीं पहुँचाना चाहिए था. कंगना किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कह रही हैं.

उत्तर प्रदेश
starnewslive.in
Star news
  • 2 September 2024,
  • (अपडेटेड 2 सितंबर 2024, 04:01 PM)

भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 

प्रदेश कार्यालय से पैदल मार्च के लिए निकले पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ दूरी पर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा और कंगना के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का मुक्की और झड़प हुई. बाद में पुलिस सभी को हिरासत में लेकर इको गार्डन पार्क ले गई.

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि कंगना रनौत बददिमाग़ हैं. भाजपा को उन्हें संसद में नहीं पहुँचाना चाहिए था. कंगना किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कह रही हैं. भाजपा को कंगना पर एक्शन लेना चाहिए. कंगना रनौत का बयान निंदनीय और अमर्यादित है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अपने ऐसे बददिमाग नेताओं-सांसदों का बचाव कर रही है. किसान आंदोलन में साढ़े सात सौ किसानों की मौत हो गई. भाजपा किसानों को कभी खालिस्तानी, कभी पाकिस्तानी, कभी आतंकवादी और अब हत्यारा और बलात्कारी बता रही है. भाजपा किसान विरोधी है. 

जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि कंगना रनौत जैसी महिला को संसद में नहीं पहुंचना चाहिए, जिसे देश के बारे में कुछ पता ही नहीं है. अपने आकाओं को खुश करने के लिए देश के अन्नदाताओं की बड़ी आबादी पर अमर्यादित बयानबाजी कर रही हैं. इससे पहले भाजपा नेत्री प्रज्ञा साध्वी भी अमर्यादित बयानबाजी कर चुकी हैं. भाजपा शीर्ष नेतृत्व अपने ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न कर उनके बयानों को मौन स्वीकृत देता रहता है जो देश समाज के लिए अच्छा नहीं है.

प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि कंगना रनौत के बयान से देश का किसान शर्मिंदा एवं आक्रोशित हैं इसलिए कंगना रनौत को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

अन्य खबरें