UP News: ‘सलोन फर्जी प्रमाणपत्र मामले की हो CBI जांच’, रायबरेली में बोले बीजेपी नेता अजय अग्रवाल
पूर्व रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख चुके हैं. शाह को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि फर्जी जन्मप्रमाण पत्र का मामला सलोन से शुरू होकर कई अन्य जिलों तथा राज्यों तक फैला हुआ है.वारदात: बागपत में दिनदहाड़े लूट, महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लाखों रुपये ले उड़े चोर
सभासद मोहन चौहान का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े लूट हो जाना स्पष्ट दर्शाता है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ नहीं रह गया है. ग़नीमत रही कि हमारे इलाके के प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची.बागपत: चौकी इंचार्ज पर गरीब ठेलेवाले को पीटने का आरोप, सभासदों ने SP से की शिकायत
बागपत नगर पालिका के सभासदों का प्रतिनिधिमंडल दारोगा की शिकायत लेकर एसपी से मिला. उन्होंने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करने की बात कही है.राजनीति: 'यह उनकी अज्ञानता को दर्शाता है', सपा नेता के संगोल वाले बयान पर CM योगी का पलटवार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टिप्पणी समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की अज्ञानता को उजागर करती है और भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रति उनके सम्मान की कमी को दर्शाती है.Fire: नोएडा के बाद गाजियाबाद के एक घर में हुआ AC ब्लास्ट, धू-धू कर जली बिल्डिंग
दिल्ली और फिर नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में AC ब्लास्ट से घर में आग लग गई. हालांकि मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया.बागपत: पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
बिनौली पुलिस ओर एसओजी बागपत की संयुक्त टीम ने बिनोली थाना क्षेत्र के गैंगस्टर मस्तकीम को गिरफ्तार किया है. मस्तकीम मेरठ के खिवाई का रहने वाला है, जो गैंग बनाकर किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटनाओं को एंजाम दे रहा था.हापुड़: 102 वर्षीय वृद्धा की अंतिम यात्रा में कोहराम, डीजे बजाते समय करंट की चपेट में आया युवक
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बागपत: हर दूसरे दिन ससुराल से मायके आ जाती थी बहन, गुस्साये भाई ने जेल से छूटते ही कर दी हत्या
बहन का हत्यारोपी साजिद हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर आया था. वह बहन के आए दिन ससुराल से घर आने से परेशान था.