Star news
- 23 August 2024,
- (अपडेटेड 23 अगस्त 2024, 10:53 PM)
यमुना प्राधिकरण में विकास की बयार बह रही है. यहां अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही हैबिटेट और कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. इसमें हुडको से लेकर एनबीसीसी अहम भूमिका निभाएंगे.
जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास विदेशियों कंपनियों के साथ ही हैबिटेट कन्वेंशन सेंटर भी दिखाई देगा. इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है. यह एनसीआर का सबसे बड़ा हैबिटेट और कन्वेंशन सेंटर होगा. यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में हुडको और एनबीसीसी से वार्ता हुई है. यह दोनों ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाएंगे. यह यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में विकास को चार चांद लगाएंगा. इसके लिए आसपास बसे दूसरे गांवों की जमीन भी ली जाएगी. बदले में प्राधिकरण करोड़ों रुपये का मुआवजा देगा.
5 साल में विकास पर खर्च होंगे 57000, हुडका से हुआ समझौता
हुडको भारत सरकार की एक फाइनेंस संबंधित एक संस्था है. यह संस्था यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में विकास में मदद करेगी. इसके लिए यमुना प्राधिकरण और हुडको के बीच एक समझौता साइन किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इस समझौते में तय हुआ है कि अगले 5 सालों में यमुना क्षेत्र में विकास पर 57000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके लिए आसपास के 40 गांवों की 18000 हैक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी. इसमें जो पैसों की जरूरत होगी. उसे हुडको के साथ ही राज्य सरकार पूरा करेगी. यूपी सरकार की तरफ से कर मुक्त 3,300 करोड़ रुपये लोन के रूप में दिए जाएंगे. बाकी पैसा हुडको के द्वारा दिया जाएगा.
NCR में होगा सबसे बड़ा हैबिटेट सेंटर, एनबीसीसी करेगा निर्माण
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के अनुसार, यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में हैबिटेट सेंटर 25 एकड़ में बनाया जाएगा. अब तक दिल्ली का सबसे बड़ा हैबिटेट सेंटर 20 एकड़ में बना है. ऐसे में यमुना का हैबिटेट सेंटर दिल्ली समेत एनसीआर में सबसे बड़ा होगा. इसके लिए जमीन यमुना प्राधिकरण द्वारा दी जाएगी. वहीं निर्माण के लिए हुडका द्वारा लोन दिया जाएगा. वहीं इसका निर्माझा कार्य एनबीसीसी द्वारा किया जाएगा. इसी के साथ 15 एकड़ जमीन पर कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा. यह विज्ञान भवन की तरह ही दिखेगा.
बदल जाएगी यमुना सिटी की सूरत, जल्द विकसित होंगे सेक्टर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की यमुना सिटी पर खास नजर है. यहां एयरपोर्ट से लेकर विदेशी निवेश को लाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए अधिकारी दिन रात जुटे हुए हैं. इसी में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस शहर को बसाने में हुडका अहम भूमिका निभाएगा. इसके लिए एमओयू साइन हो चुका है. सेक्टरों में पाइनलाइन से लेकर सिवर लाइन बिछाने की प्लानिंग के लिए हुडका के द्वारा प्लानिंग कर लगी है, जल्द ही इसकी मदद से इसे धरातल पर लाकर सेक्टरों को विकसित किया जाएगा.